Realme 13+ 5G Review: बढ़िया परफॉर्मेंस, कैमरा और भी बहुत कुछ

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। बाजार में हर महीने काफी कमाल के स्मार्टफोन launch हो रहे है और आज हम एक नए स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, Realme का नया स्मार्टफोन Realme 13+ आया है। इस स्मार्टफोन में कई कमाल के फीचर्स है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Realme 13 + के बारे में बताएंगे।

Join WhatsApp WhatsApp Join Now on WhatsApp

Realme 13 + स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांड Realme 
मॉडल नेमRealme 13 +  
रैम 8GB/12GB 
इंटरनल स्टोरेज128GB/256 GB 
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Energy (4 nm)
डिस्प्ले स्क्रीन6.67 inch FHD+  AMOLED, 120 Hertz Refresh Rate 
स्क्रीन ब्राइटनेस2000 Nits
रियर कैमरा50 Megapixels प्राइमरी कैमरा, 2 MP डेप्थ कैमरा  
फ्रंट कैमरा16 Megapixels
फ्लैश लाइटLED
बैटरी5000 mAh
चार्जर 80W चार्जिंग एडाप्टर
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G सपोर्टेड in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकअवेलेबल
फेस लॉकअवेलेबल
कलर ऑप्शनVictory Gold, Speed Green and Dark Purple
हमारा whatsapp Channel ज्वाइन कीजिएclick here
हमारा Telegram channel ज्वाइन कीजिएClick Here

Realme 13+ 5G के बॉक्स में क्या है

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में कई चीजे मिलते है:

  • इसमें Realme 13 + स्मार्टफोन है।
  • इसमें एक ट्रांसपेरेंट Case है।
  • इसमें सिम कार्ड टूल और कुछ डॉक्यूमेंट्सहै।
  • इस बॉक्स में 80W के चार्जिंग एडाप्टर के साथ आपको USB Type A – C चार्जिंग केबल है।

Realme 13+ 5G बिल्ड और डिजाइन

Realme 13 + का डिजाइन देखने में काफी कमाल का और प्रीमियम जैसा दिखता है, और इसके बड़े से गोल कैमरा सेटअप के कारण इसका डिजाइन और भी बढ़िया दिखता है । यह स्मार्टफोन IP65 Certified है और इसका वजन 185 ग्राम है।

Realme 13+ 5G पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्स और बटन है जैसे की:

  • नीचे की तरफ, SIM Card Tray है, Microphone है, Speaker Grill है और USB Type C पोर्ट है।
  • उपर की तरफ, Noise Cancelling Microphone है, Speaker Grill है और 3.5 mm का हेड फोन जैक है।
  • राइट साइड में, Power ON/OFF बटन है और Volume Rocker है।
  • लेफ्ट साइड में, कोई पोर्ट्स और बटन नही है।

Realme 13+ 5G डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी कमाल का है:

  • इसमें 6.67 inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • इसमें 120 Hertz का रिफ्रेश रेट है।
  • इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 2000 nits है।

Realme 13+ 5G परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इसमें Dimensity 7300 Energy (4 nm) का प्रोसेसर है।
  • इसका अंतुतु स्कोर 7 lakh 40 हजार के करीब है।
  • इस स्मार्टफोन में 6050mm² का कूलिंग चैंबर है जिसके कारण आप काफी लंबे समय तक आराम से गेम खेल सकते है।
  • इसमें आप कई पॉपुलर गेम्स जैसे PGMI और COD हाई सेटिंग्स पर 90 FPS पर खेल पाओगे।
  • Realme का क्लेम है की आप GT mode में फ्री फायर 7 से 8 घंटो तक आराम से लगातार लग फ्री गेम खेल पाओगे।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है और इसमें 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।

Realme 13+ 5G सॉफ्टवेयर

इसमें सॉफ्टवेयर का कई फीचर्स है जैसे की:

  • इसमें Realme UI का सॉफ्टवेयर है जो Android 14 पर बेस्ड है।
  • इसमें 2 साल के मेजर अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा।
  • इसमें कई थर्ड पार्टी ऐप्स और हॉट गेम्स भी हैं जिसे आप अनइंस्टॉल भी कर सकते है।

Realme 13+ 5G AI फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कई Ai features भी है:

  • इसमें AI clear voice का फीचर है जिससे आप कॉल पर बिल्कुल साफ आवाज में बात कर पाए।
  • इसमें AI smart loop का फीचर्स जिससे आप किसी भी चीज को आराम से सोशल मीडिया पर शेयर कर पाएंगे।
  • इसमें आपको 26GB RAM से ज्यादा वर्चुअल रैम मिलता है।

Realme 13+ 5G कनेक्टिविटी & सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी और सेंसर्स के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इसमें 9 5G Bands का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 6 का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth Version 5.4 है।
  • इसमें Dual 4G VoLTE का सपोर्ट है।

realme 13 + में IR blaster नही है और NFC का भी सपोर्ट नही है।

इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स, फेस अनलॉक है और सारे सेंसर्स अच्छे से काम करते है।

Realme 13+ 5G कैमरा

इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी बढ़िया है:

  • इसमें 50 Megapixels का प्राइमरी कैमरा है और 2 Megapixels का डेप्थ कैमरा है।
  • इसमें 16 Megapixels का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें आप रियर कैमरा से 4K 30FPS में, 1080p 30/60/120 FPS में वीडियोग्राफी कर सकते है।
  • इसमें फ्रंट कैमरा से 1080p में 30FPS में वीडियोग्राफी कर सकते है।
  • इसमें काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज और विडियोज आती है।
Realme 13 + Review

Realme 13+ स्मार्टफोन का डिजाइन काफी बढ़िया और दिखने में प्रीमियम जैसा दिखता है। यह स्मार्टफोन IP65 Certified है। इस स्मार्टफोन में 6.67 inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, इसमें 120 Hertz का रिफ्रेश रेट है और इसका पीक ब्राइटनेस 2000 nits का है। इस स्मार्टफोन का सबसे बढ़िया फीचर इसका परफॉर्मेंस है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy (4 nm) का प्रोसेसर है। इसमें 6050mm² का वेपर कूलिंग चैंबर है जिसके कारण आप लंबे समय तक आराम से गेमिंग कर पाएंगे। इसमें आप PGMI और COD जैसे गेम हाई सेटिंग्स पर खेल सकते है।

इसमें 5000 mAh की battery है और 80W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है। इसका सॉफ्टवेयर काफी बढ़िया है जिसमे आपको कई AI फीचर्स मिलेंगे जैसे की AI clear voice जिससे आपको फोन पर बात करने वक्त आवाज अच्छे से सुनाई देगी, AI smart loop जिससे आप आराम से कोई भी चीज सोशल मीडिया पर शेयर कर पाएंगे, और इसमें आपको 26 GB से ज्यादा वर्चुअल रैम भी मिलता है। इसका कैमरा भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है और 2 MP का डेप्थ कैमरा है। इसमें आप 4K 30 FPS से वीडियोग्राफी कर पाएंगे।

बाकी, Realme 13+ काफी बढ़िया स्मार्टफोन है जिसमे आपको कम बजट में काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते है और इसमें सबसे बेहतरीन फीचर इसका परफॉर्मेंस, कैमरा और इसका प्रीमियम डिजाइन है।

FAQ

Realme 13+ में क्या खास गेमिंग एक्सपीरियंस है?

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy (4 nm) का प्रोसेसर है और 6050mm² का वेपर कूलिंग चैंबर है जिसके कारण आप लंबे समय तक इसमें 90FPS में गेम खेल पाओगे।

Realme 13+ स्मार्टफोन में कोनसा कैमरा है?

इस स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा है, 2 MP का डेप्थ कैमरा है और 16 MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें आप काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज ले पाएंगे।

Realme 13+ का प्राइस भारत में कितना है?

इस स्मार्टफोन का प्राइस भारत में ₹25000 से कम है जिसमे आपको 8 GB रैम 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा।

Leave a comment