Realme Narzo 70 turbo Review: कम बजट में बढ़िया फीचर वाला फोन

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और नए स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, बाजार में Realme कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Turbo आया है। इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण यह स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद आ रहा है। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Realme Narzo 70 Turbo के बारे बताएंगे।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडRealme 
मॉडल का नामRealme Nazro 70 turbo
रैम 6 GB/ 8GB/ 12 GB 
इंटरनल स्टोरेज128 GB/ 256 GB 
प्रोसेसरDimensity 7300 Energy (4nm)
डिस्प्ले6.67 inch FHD+ OLED, 120 Hertz
स्क्रीन ब्राइटनेस1200 Nits HBM 
रियर कैमरा 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ कैमरा
फ्रंट कैमरा 16 MP 
फ्लैशलाइटLED
बैटरी6000 mAh 
चार्जर45W का चार्जिंग एडाप्टर है
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
बैटरीअवेलेबल
फेस अनलॉकअवेलेबल 
कलर ऑप्शनTurbo Yellow, Turbo Green और Turbo purple 
हमारा Whatsapp channel ज्वाइन कीजिएClick Here
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिएClick Here

Realme Narzo 70 Turbo 5G के बॉक्स में क्या है?

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यह चीजे देखने को मिलती है:

  • इसमें Realme Narzo 70 turbo का स्मार्टफोन है।
  • इसमें 45W का चार्जिंग एडाप्टर है और USB Type C चार्जिंग केबल है।
  • इसमें कुछ डॉक्यूमेंट्स और सिम कार्ड टूल है।
  • इस एक सफेद ट्रांसपेरेंट Case है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Realme Narzo 70 Turbo 5G का डिजाइन दिखने में बिल्कुल प्रीमियम जैसा दिखता है कम बजट का होने के बावजूद। इस स्मार्टफोन में AG DT Star 2 का प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन IP65 certified है जिससे यह फोन धूल और पानी से खराब नही होता है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.6 mm है और इसका वजन 185 ग्राम है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्स और बटन है जैस की:

  • नीचे, एक स्पीकर ग्रिल है, एक USB Type C पोर्ट है, एक माइक्रोफोन है और एक सिम कार्ड ट्रे है।
  • उपर, 3.5 mm जैक है, एक Noise cancelling माइक्रोफोन है और एक और स्पीकर ग्रिल है।
  • राइट साइड में, Power On/Off button है और Volume rocker है।
  • लेफ्ट साइड में कोई पोर्ट्स और बटन नही है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन 6.67 inch का FHD+ OLED डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 1200 nits HBM है।
  • इस स्मार्टफोन का Refresh Rate 120 Hertz है।
  • इस स्मार्टफोन का स्क्रीन तो बॉडी ratio 92.5% है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफाइन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन Dimensity 7300 Energy (4nm) का प्रोसेसर है।
  • इस Antutu स्कोर लगभग 7 लाख के करीब है।
  • इसमें आप 90 FPS पर PGMI और COD जैसे और भी पॉपुलर गेम्स आराम से खेल पाओगे।
  • इसमें 6050 mm² का वैपर कूलिंग चैंबर है जिससे आप काफी आराम से लंबे समय तक गेम खेल पाओगे।
  • इसमें 5000 mAh की बैटरी है और इसके साथ 45W का चार्जिंग एडाप्टर है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के कई फीचर्स है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में Android 14 का सॉफ्टवेयर है।
  • इसमें आपको 2 साल के मेजर अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
  • इसमें कई थर्ड पार्टी ऐप्स है जिसे आप uninstall का सकते हो।
  • इसमें आपको 26GB virtual Ram मिलता है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का कनेक्टिविटी और सेंसर

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में 9 5G बैंड्स का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 6 का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth version 5.4 का सपोर्ट है।
  • इसमें Dual 4G VoLTE का सपोर्ट है।

इस स्मार्टफोन में NFC नही है और न ही IR blaster है।

इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स, फेस अनलॉक सेंसर्स की तरह सारे सेंसर है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का मल्टीमीडिया

इस स्मार्टफोन में आपको मल्टीमीडिया का बहुत मजा आयेगा क्योंकि इसमें 6.67 इंच का FHD+ का बड़ा डिस्प्ले है, इसमें कलर्स काफी शार्प दिखता है, इसमें dual stereo speakers है जो काफी तेज आवाज के है और काफी अच्छी क्वालिटी के है। तो, इसमें आपको मल्टीमीडिया का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का AI फीचर्स

इस स्मार्टफोन में AI का काफी बढ़िया फीचर है जैसे की:

  • इसमें AI smart loop का फीचर है जिससे आप कम स्टेप्स में ही कोई भी फोटोज,वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर पाएंगे।
  • इसमें Air gestures का भी फीचर है जो काफी बढ़िया काम करता है।
  • इसमें AI clear voice का फीचर है जिससे आप काफी क्लियर आवाज में फोन पर बात कर पाएंगे।

Realme Narzo 70 Turbo 5G का कैमरा

इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन कैमरा फीचर्स है जैसे की:

  • इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का है और 2 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, इन कैमरा से काफी बढ़िया क्वालिटी के फोटोज आती है।
  • इस स्मार्टफोन 16 MP का Selfie कैमरा है, इस कैमरा से काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज आती है।
  • इसमें आप 4K 30FPS में रेयर कैमरा से वीडियोग्राफी कर पाओगे और फ्रंट से आप Full HD में 1080p 30 FPS में वीडियोग्राफी कर पाओगे।
  • इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जैसे की Street mode, Portrait mode, Film mode, Pro mode, Timelapse, Panorama, high resolution mode और भी कई।
Realme Nazro 70 turbo Review

Related Posts

Realme Nazro 70 turbo काफी बढ़िया स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन दिखने में काफी प्रीमियम जैसा दिखता है। इसमें 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसमें डिस्प्ले में AG DT Star 2 का प्रोटेक्शन है और यह स्मार्टफोन IP65 Certified है। इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें Dimensity 7300 Energy (4nm) का प्रोसेसर है। इसमें आप कई पॉपुलर गेम्स 90FPS पर खेल सकते हो जैसे की PGMI और COD। इसमें वेपर कूलिंग चैम्बर है जिससे आप लंबे समय तक गेमिंग कर पाओगे और यह फोन ज्यादा गरम भी नही होगा। इसमें कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है और सेंसर्स भी सारे आते है।

इस स्मार्टफोन का सबसे बढ़िया फीचर इसका कैमरा है क्योंकि इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है, 2 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है और 16 MP का सेल्फी कैमरा है। इन कैमरों से काफी बढ़िया क्वालिटी के फोटोज आती है। इसमें आप रियर कैमरा से 4K 30 FPS से वीडियोग्राफी कर पाओगे और फ्रंट से आप 1080p 30 FPS में वीडियोग्राफी कर पाओगे। Realme Narzo 70 turbo काफी बढ़िया स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें आपको कम बजट में काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलते है।

Frequently Asked Questions

Realme Narzo 70 turbo की थिकनेस और वजन कितनी है?

Realme Narzo 70 turbo की थिकनेस 7.6 mm है और इसका वजन 185 ग्राम है।

Realme Nazro 70 turbo में कोनसा प्रोसेसर है?

इस स्मार्टफोन में Dimensity 7300 Energy (4nm) का प्रोसेसर है जिससे आप काफी पॉपुलर गेम्स जैसे PGMI और COD जैसे गेम हाई ग्राफिक्स में आराम से खेल पाएंगे।

Realme Nazro 70 turbo का प्राइस कितना है?

इस स्मार्टफोन का प्राइस 25 हजार से कम में आता है और इसका प्राइस 6GB, 8GB, 12 GB Ram के लिए अलग है।

Leave a comment