Top Upcoming Games in 2024: वह सर्वश्रेष्ठ गेम्स जिनका लोगो को बेसब्री से इंतजार है

नमस्कार दोस्तो, आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। आज के ब्लॉग में हम PS5 गेम्स पर बात करेंगे जिसके क्रेज बच्चे, जवान यह तक की बूढ़े लोगो में भी है। 2023 में लाई बेहतरीन PS5 गेम्स रिलीज हुए जिसने कई रिकॉर्ड्स के साथ साथ काफी अच्छी कमाई भी की और इसमें कोई शक नही की अब भी लोग उन PS5 गेम्स को खेलते नही होंगे जैसे की Stars wars Jedi: survivor, Resident evil 4, Diablo 4, Lies of P, Hogwarts legacy , Armored core IV: Fires of Rubicon, Baldur’s gate 3, Alan wake 2, Final fantasy XVI, and Marvel’s Spider Man 2। यह दस पर PS5 गेम्स 2023 में काफी पॉपुलर रही लोगो के बीच। पर साल 2024 में कई बेहतरीन PS5 गेम्स रिलीज होंगी जिसकी लिस्ट बहुत बड़ी है पर हम इस ब्लॉग में सिर्फ उस गेम्स पर ही चर्चा करेंगे जिसका लोगो के बीच काफी क्रेज है। और यही नही इस साल ऐसे भी कुछ गेम्स रिलीज होंगी जिसका लोगो को कई सालो से इंतजार था। तो, आज के ब्लॉग में हम Top upcoming ps5 games in 2024 पर चर्चा करेंगे।

TEKKEN 8

हा दोस्तो, tekken 8 इस साल यानी 2024 को रिलीज होगी। वो भी और कुछ नई किरदार, कहानी, कॉस्ट्यूम्स, स्टेजेस, आइटम्स और भी बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ आएंगी। Tekken 8 का टाइटल अनाउंसमेंट 14 सितंबर 2022 को इसके ट्रेलर के साथकिया गया था जिसका फाइटिंग सीन लोगो को काफी पसंद आया था। और इसके टाइटल अनाउंसमेंट के बाद लोग और बेसब्री से इस गेम इंतजार कर रहे है पर अखिकार यह गेम इस साल जनवरी में रिलीज होगी जिसका डेट 25 जनवरी या 26 जनवरी है। Tekken 8 को प्लेस्टेशन 5, Xbox सीरीज और windows में भी खेला जाएगा।

Persona 3 Reload 

Persona 3 reload नई आनेवाली गेम है। इस गेम को बनानेवाले Atlus है। Atlus एक टोक्यो देश की वीडियो गेम बननेवाली, मैन्युफैक्चर, और डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी है। Persona 3 reload persona गेम सीरीज का चौथ पार्ट है और यह रीमेक persona 3 है। Persona reload 3 गेम प्लेस्टेशन 4, प्लेस्टेशन 5, Windows, Xbox One और Xbox Series X/S के लिए उपलब्ध रहेगी। यह गेम 2 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।

Suicide Squad kill the Justice league

Suicide squad गेम एक एक्शन शूटर गेम है जो जल्द ही आनेवाली है। यह गेम rocksteady studios ने बनाया है और इस गेम को वार्नर ब्रॉस गेम ने पब्लिश किया है। सुसाइड स्क्वाड एक बेहतरीन एक्शन गेम है जो बैटमैन अरखम गेम सीरीज का पार्ट है। इस गेम आप अपने सुपरहोरो का एविल वर्जन देखोगे जैसे की सुपरमैन, बैटमैन, फ्लैश आदि। इस गेम के ग्राफिक्स काफी बेहतर होंगे इसलिए आप इस गेम में आप anti- हीरोज, धमाकेदार बेटिल्स, और कमाल की कहानी देखोगे। Suicide squad कई प्लेटफॉर्म पर available रहेगी जैसे की Xbox series X/S, windows, और playstation 5। और यह गेम 2 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।

Alone in the Dark

Alone in the dark, यह गेम उन लोगो के लिए है जिन्हे डर का सामना करने में मजा आता है। Alone in the dark गेम एक सर्वाइवल हॉरर गेम है जो आपको डर एहसास कराएगी। यह गेम अलग ही लेवल थ्रिल्स आपको अहसास कराती है। इस गेम के विजुअल्स और ग्राफिक्स इतने तगड़े है की आपको हर अंधेरे में जाने से डर लग जायेगा। Alone in the dark कई प्लेटफार्म पर अवेलेबल रहेगी और Alone in the dark गेम 20 मार्च 2024 को रिलीज होगी।

Skull & Bones

Skull and bones, एक नई आनेवाली गेम है जो एक्शन और एडवेंचर से भरी हुई होगी। यह गेम आपको समुद्री यात्रा पर ले जाएगी। इस गेम में आपको कई समुद्री डाकू भी देखने को मिलेंगे। इस गेम के ग्राफिक्स इतने अच्छे है की आप खुद को एक नावी महसूस करेंगे। Skull and bones कई प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल रहेगी जैसे की playstation 5, Xbox series X/S, amazon luna, और Microsoft windows पर। और यह गेम 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।

Homeworld 3

Homeworld 3, एक नई आनेवाली गेम है जो रीयल टाइम रणनीति वाली वीडियो गेम है। यह गेम बिकुल ही अलग गेम है क्योंकि यह गेम स्पेस बैटल पर आधारित है। होमवर्ल्ड 3 के ग्राफिक्स और विजुअल्स इतने अच्छे है की आपको इस गेम को खेलने में बहुत मजा आएगा। इसे खेलते समय आपको सच में यह अहसास होगा कि आप सच में स्पेस में लड़ाई लर रहे हो। Homeworld 3 सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म पर रहेगी, windows पर। Homeworld 3, 8 मार्च 2024 को रिलीज होगी।

Rise of the Ronin 

Rise of the ronin, एक नई आनेवाली गेम है जो एक्शन से भरी हुई है। यह गेम आपको एक पुराने जापान के दुनिया में ले जाएगा जहा आप एक समुराई की तरह लरोगो। इस गेम की कहानी, एक्शन और यहां तक की ग्राफिक्स काफी बेहतर है की आपको इस गेम को खेलने का मजा और ज्यादा बढ़ जाएगा। इस गेम के ग्राफिक्स और अच्छे होने के कारण से आप एक समुराई के एक्शन और लाइफ को और अच्छे से जान और समझ पाओगे। यह गेम एक ही प्लेटफॉर्म पर रहेगी, playstation 5 पर और यह गेम मार्च 22, 2024 को रिलीज होगी।

Dragon’s Dogma 2

Dragon’s dogma 2, एक नई आनेवाली फिल्म को एक्शन से भरपूर है। यह गेम आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी जहा आपको अलग ही तरह के प्राणी देखने को मिलेंगे। यह गेम एक एपिक एक्सपीरियंस देंगी अपने फैंस को। इस गेम को कैपकॉम कंपनी ने बनाया है जो एक जापानी विडियो गेम कंपनी है। Dragon’s Dogma 2 कई प्लेटफार्म पर अवेलेबल रहेगी जैसे की xbox series x/s, windows और playstation 5। और यह गेम 22 मार्च, 2024 को रिलीज होगी। 

Final Fantasy 7 Rebirth – Remake 2

Final fantasy 7 rebirth remake 2, एक नई आनेवाली गेम है जो एक्शन रोल प्ले की गेम है। इस गेम के ग्राफिक्स और विजुअल्स काफी अच्छे है जिसे आप इसके कहानी, कैरेक्टर और यहां की दुनिया को और बेहतर से तरीके से जान पाओगे। इस गेम में आप कई किरदार के रोल प्ले कर सकते है। यह कई प्लेटफार्म पर अवेलेबल रहेगी जैसे की playstation 5 और windows पर। यह गेम 29 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी।

Frequently Asked Questions

Persona 3 Reload कितनी लंबी गेम है?

Persona 3 Reload 64 घंटे की गेम है और आपको इस गेम की खत्म करने में 95 घंटे लग जायेंगे।

Tekken 8 गेम का विलेन कौन है?

Tekken 8 का विलेन jin kazama के पिता Kazuya है। Kazuya इस गेम में वापस आएगा।

क्या Homeworld 3 एक zombie वाली गेम है?

नही, Homeworld एक भूतिया गेम है जिसमे प्राइवेट इन्वेस्टिगेटो एक भूतिया घर या गांव में जांच पड़ताल करने जाते है।

Leave a comment