kalki 2898 AD Release Date, Star Cast and Crew, Trailer and more

kalki 2898 AD Release Date, Star Cast and Crew Members, Trailer, plot/ Storyline, OTT Platform and Release Date

नमस्ते आपका हमारे ब्लॉग मे स्वागत हैं। आज इस ब्लोग मे हम एक नए आनेवाली फिल्म पर बात करेंगे जो इसी साल आनेवाली है और इस फिल्म का लोगो को कई सालो से इंतजार था। यह फिल्म एक तेलगु के स्टार प्रभास् की है जिन्होंने हाली में सलार फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई है और सलार फिल्म लोगो को काफी पसंद आई और इसलिए यह फिल्म ने Box office पर करोड़ों की कमाई भी की है। सलार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ छह दिनों में 500 करोड़ की कमाई की थी। पर अब प्रभास की नए आनेवाली फिल्म है जिसका नाम kalki 2898 AD। Kalki 2898 AD एक science fiction, action, thriller, और fantasy फिल्म है। यह Science fiction फिल्म है इसलिए यह फिल्म अब तक की काफी महंगे बजट में बनी फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास के साथ और भी कई बेहतरीन बड़े कलाकार दिखेंगे जिनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इस फिल्म में। तो, आज हम इस ब्लॉग में kalki 2898 AD, Release date, Star Cast और Crew, Trailer, Plot, OTT Platform and Release Date पर चर्चा करेंगे।

Kalki 2898 AD film Overview

नामKalki 2898 AD (कल्कि 2898 एड)
देशभारत (भारत) 
भाषा (Languages)हिंदी, तेलगु
आधारित है (Based on)भारतीय पौराणिक कथा (Indian mythology)
स्टार कास्ट (Star cast)प्रभास (Prabhas)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
कमल हसन (Kamal Hassan)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
Directed By (निर्देशक)नाग अश्विन (Nag Ashwin)
Written By (द्वारा लिखित)नाग अश्विन (Nag Ashwin)
Produced By (द्वारा उत्पादित)सी अश्विन दत्त (C. Ashwin Dutt)
Music By(संगीत दिया है)संतोष नारायण (Santhosh Narayan)
बजट (Budget) 600 करोड रुपए
Release date 9 मई 2024

Kalki Film Release Date

कल्कि फिल्म को 2020 फरवरी में project k के नामे से अनाउंस किया गया था और Covid -19 के कारण इस फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। पर जुलाई 2021 में इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हुई और वो भी हैदराबाद के futuristic सेट पर रामोजी फिल्म सिटी में। और अब इस फिल्म को इसी साल 9 मई को रिलीज किया जाएगा। 

Kalki 2898 AD OTT Platform and Release Date

Kalki फिल्म इसी साल 9 मई को हमारे नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज होगी। और जो लोग इसे घरों में बैठकर आराम इस फिल्म को देखना चाहते है तो फिलहाल अभी यह तक पता नही चला है की kalki फिल्म किस OTT Platform पर रीलीज होगी। कल्कि फिल्म थिएटर पर रीलीज होने के एक या दो महीने बाद Netflix, Amazon prime, jio cinema आदि किसी और OTT Platform पर हो सकती है।

Kalki 2898 AD Star Cast And Crew Members

कल्कि फिल्म का लोगो को बेसब्री से इंतजार है और इसके Glimpse  को लोग बहुत पसंद भी कर रहे है और इन सब एक सबसे बड़ा कारण इस फिल्म की स्टार कास्ट और crew members है जिनका इस फिल्म में होना, इस फिल्म को और फैंटेसी और मजेदार बनाता है। 

इस फिल्म के स्टार कास्ट है जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है:

  • प्रभास, कल्कि की भूमिका में 
  • अश्वत्थामा के भूमिका में अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन)
  • कमल हासन (कमल हसन)काली के भूमिका में 
  • दीपिका पदुकोण (Deepika padukone) पद्मा के भूमिका में 
  • दिशा पटानी (Disha pataani)
  • पासुपाथी 
  • जिशु सेनगुप्ता

इस फिल्म कुछ लोगो के कैमियो भी हो सकते है को इस फिल्म।को।और खास बना देगा:

  • विजय देवरकोंडा (Vijay Devkonda) (Cameo)
  • एसएस राजामौली (S.S. Rajamouli) (Cameo)
  • राम गोपाल वर्मा (Ram gopal verma) (cameo)

इस फिल्म के crew members है:

  • डायरेक्टर और लेखक, नाग अश्विन
  • द्वारा निमित, परसरामपुरिया अंश, सी. अश्वनी दत्त, प्रियंका दत्त, स्वप्ना दत्त
  • संगीत दिया है, संतोष नारायण
  • सिनेटोग्राफी, Djordje Stojiljkovic
Kalki 2898 AD Glimpse

Kalki 2898 AD Trailer

Kalki का ट्रेलर नही बल्कि Glimpse 21 जुलाई 2023 को यूट्यूब पर डाला गया था और अब तक इसे करोड़ों लोगो ने देख लिया और साथ ही में इसे लाखो लाइक्स भी मिले है। कल्कि का Glimpse  काफी हद तक यह बताता है की यह फिल्म किस लेवल की होने वाली है। इस Glimpse  के कशुरूआत काफी calm टोन से होती जिसमे हमे दिखता है की कई लोगो को परेशान और टॉर्चर किया जा रहा है फिर इसके बाद हम दिखते है प्रभास अपने नए अवतार में और उन्होंने कोई मॉडर्न सूट भी पहन रखा है। इस Glimpse  में प्रभास को एक मॉडर्न कल्कि के रूप में दिखाया गया है जो भगवान काम एक  सुपरहीरो है। और वह पृथ्वी से बुराई को खत्म करेगा और मासूमों को बचाएगा। इस Glimpse  में हमे और भी दो बड़े हस्ती दिखाई देते है जैसे की दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन। अमिताभ बच्चन इसमें अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आएंगे और शायद वह  एक चिरंजीवी की भूमिका में नजर आएंगे है कल्कि पुराण के अनुसार और शायद हमे और भी चिरंजीवी दिख सकते है।

बाकी, Glimpse में देखे तो vfx काफी अच्छा लग रहा है और अधिपुरुष फिल्म से तो काफी ज्यादा बेहतर है। और अगर ऐसे ही चले तो यह फिल्म एक बहुत बड़ा कारण बनेगी जो भारतीय सिनेमा को बदल के रख देगा।

Kalki 2898 AD Film Plot/ Storyline

Kalki फिल्म की स्टोरी भारतीय पौराणिक कथा पर आधारित है। भारतीय पौराणिक के अनुसार जब कलयुग अपनी चरणसीमा पर होगा तक पाप, अधर्म यानी बुराई काफिनबाद चुकी होगी, घरों में ही हमारी मां बहिनों का रेप होगा, चोरी करना हत्या करना यह काफी नॉर्मल हो चुका होगा, लोग भगवान पर यकीन करना छोड़ देंगे, अच्छे लोगो को रहना बहुत मुश्किल हो जाएगा, इस वक्त सिर्फ अमीरों और बुरे लोगो का इस दुनिया पर राज होगा। और यही नही तब इसानों उम्र घट के सिर्फ 10 से 12 साल हो जाएगी, लोग इसानो को खाएंगे, तब इंसान सिर्फ 7 से आठ साल के करीब बच्चो को जन्म देंगे तब इस वक्त विशु अपना दशवा और आखरी अवतार इस पृथ्वी पर लेंगे और 7 चिरंजीवी जो है अश्वत्थामा, महाबली, परशुराम, विभीषण, हनुमान, वेद व्यास और किरपाचार्य के साथ मिलकर इस पृथ्वी से बुराई को पूरी तरह से खत्म करके फिर से इस पृथ्वी धर्म और शांति लाएंगे।

और अगर इस कल्कि फिल्म में देखे तो कल्कि जिसे प्रोजेक्ट k कहा गया है उसे भगवान नही बल्कि एक superhero की तरह दिखाया गया है जो इस फिल्म में बुरे लोगो को खत्म करेगा और मासूम लोगो को बुरे लोगो से बचाएगा। और इस फिल्म में एक चिरंजीवी भी दिखाया गया जो अश्वत्थामा है जिसकी भूमिका अमिताभ बच्चन निभा रहे है बाकी 6 चिरंजीवी इसमें दिखेंगे या नही यह कन्फर्म नही है।

Kalki 2898 AD Film Box Office Collection

kalki फिल्म का glimpse लोगो को काफी पसंद आ रहा है यह तक की इसका ट्रेलर अब तक नही आया है। लोगो को प्रभास का नया सुपरहीरो look अच्छा लग रहा है। लोगो में प्रभास का craze बढ़ता ही जा रहा है और यही कारण है की प्रभास की सलार फिल्म ने इतनी अच्छी कमाई की Box Office पर। सलार फिल्म ने सिर्फ छह दिनों में 500 करोड़ का पर किया है और यह आंकड़ा काफी है जिसे कोई शक नही की यह फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा आराम से पर करेगी। यह फिल्म science fiction फिल्म है और इसके vfx लोगो को काफी अच्छे भी लग रहे है क्योंकि देखने में लग रहा है की kalki फिल्म हॉलीवुड की Dune और Stars wars से inspired है। अगर यह फिल्म चली तो यह indian cinema को पूरे तरीके से बदल देगी जिसे भारत में science fiction फिल्म बनाने का चलन और बढ़ जाएगा।

अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आए तो कमेंट कीजिए, शेयर कीजिए।

Leave a comment