Best Android Apps for 2024

नमस्ते आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के ब्लॉग कुछ अलग है। जैसा की आप जानते है की आज की तेज रफ्तार से चल रही डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन कितना जरूरी हो गया है हमारी लाइफ में। ऐसे बहुत कम काम बचे है जो बिना स्मार्टफोन के हो सकते है चाहे वो हमारा ऑफिस का काम हो या कोई personal काम। लेकिन ज्यादा तर लोग स्मार्टफोन की ही बात करते है कोई Smartphone Apps की बात नही करता। Smartphones Apps हमारी लाइफ में काफी अहम भूमिका निभाते है चाहे वो किसी काम के लिए हो official या personal life। Smartphone बिना Android Apps के कुछ भी नही और आज के ब्लॉग में हम कुछ ऐसे Apps के साथ आ गए है जिसके features हमारे जीवन में काफी अहम भूमिका निभा सकते है। तो चलिए आज के ब्लॉग में हम बात करते है Best smartphone Apps for 2024 की।

True AI

True AI एक Android app है। इस App के features आपको flagship जैसे फोन में मिल जाएंगे पर अगर आपके पास mid range के smartphones है तो यह App आपके लिए काफी beneficial है।

  • इस App में आपको एक से एक wallpaper मिल जाएंगे वो भी without ads problem के। इस App में आपको 500+ free wallpapers और कुछ premium wallpapers मिल जाएंगे।
  • इस App में आप AI की मदद से अपने हिसाब से वॉलपेपर भी बना सकते है Remix करके वो भी सिर्फ One Tap में।
  • इस App में आपको कई तरह के wallpapers मिल जाएंगे जैसे की Landscape, Amoled, Structure, Minimal, Reflection, Abstract, Art, Cars, Series X, Dawn & Dusk और illustrations।

इतने सारे flagship level features के बाद आपको यह True AI App सिर्फ 11 MB में Google Play Store पर मिल जाएगा।

Notcha 

Notcha App एक Android App है जिसके unique features आपके Daily life में काफी काम आ सकते है।

  • यह App Basically secondary launcher है।
  • इस App में आप basically जो भी important App है या आप जिस App को ज्यादा इस्तमाल करते है उसे pin कर सकते है और जो भी App आप pin करेंगे वो आपको उपर notification bar पर दिख जाएंगे जिसे आप उसे Quickly Access कर पाओ। 
  • यह App ज्यादा space नही लेता है और बिना right – left किए आप किसी भी pin करे App को Quickly Access कर सकते हो।

इस App को आप Google Play Store से Download कर सकते है और वो भी सिर्फ 2 MB में।

Swipify For Spotify 

Swipify एक Android App है और यह App सिर्फ music lover के लिए। इस App के unique features music lover के लिए काफी काम आ सकते है।

  • इस App का unique feature सिर्फ यही की अगर आप किसी गाने को राइट यानी like या left यानी dislike swipe करते हो तो ये उस हिसाब से गाने आपको music serve करता है।
  • इसमें आप अपने favourite गाने को playlist में save भी कर सकते हो। 

इस App को Google Play Store से download कर सकते हो वो भी सिर्फ 70 MB में।

Rewind Music App 

यह App एक Android App है जिसे खासकर music lover के लिए बनाया गया है वो भी उन लोगो के लिए जो पुराने जमाने के गाने सुनना पसंद करते है। इस App का पूरा नाम Rewind Music Time Travel है को आपको पुराने समय में ले जा सकता है जैसे की :

  • इस App में आप जो भी साल type करेंगे यह App आपको उस समय के बेहतरीन गाने suggest करेगा चाहे आप 60s, 70s, 80s, 90s के गाने सुनना चाहे यह App आपको वही गाने serve करेगा।
  • और आप किसी भी समय के गानों को Apple music या spotify जैसे App पर सुन सकते है इस Rewind App से।

इस App को आप Google Play Store से download कर सकते हो वो भी सिर्फ 7MB में।

Perplexity 

Perplexity एक Android App है। यह एक AI chatbot App है Chatgpt की तरह। यह App Chatgpt से काफी similar App है पर बेहतर क्योंकि कई ऐसी खामी है जो chatgpt है पर perplexity App में नही जैसे की:

  • जिस तरह आप chatgpt पर कुछ पूछ सकते थे और chatgpt आपको वो answer भी करता था उसी तरह perplexity आप आपके हर सवाल का जवाब देगा।
  • पर chatgpt में problem थी की Chatgpt up to date answer नही करता था पर यह problem आप perplexity App पर face नही करोगे क्योंकि यह App आपको up to date answer करता है।
  • Chatgpt में एक और problem थी की इसमें हमे किसी भी information का source पता नही होता था पर perplexity App में यह आपको answer के साथ source भी बताएगा।

Perplexity App में chatgpt का version 4 और cloud 2 भी available है और यह App आपको सिर्फ 10 MB में Google Play Store पर मिल जाएगा।

YouTube create

YouTube create App एक Android App है जो खासकर creators के लिए बनाया गया है और इस App में हर वो features है जो creators के।लिए होना चाहिए जैसे की

  • यह App काफी आसानी से इतमाल कर सकते है खासकर जो लोग youtube creators के लिए यह App काफी beneficial है।
  • इस App में आप वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकते हो जैसे की अगर आपको कुछ चीज़ें trim करनी है, Music add करना है, auto caption डालना है या कोई sound effects डालना है, या कोई transitions और भी बहुत कुछ आप इस App में कर सकते है।

यह App आप Google play store से download कर सकते है वो भी 128 MB में। इस App को youtube की तरफ से बनाया गया है खासकर उनके content creators के लिए ताकि वो एक अच्छी quality का content लोगो तक पहुंचा पाए बिना अपना समय इधर उधर बर्बाद किए।

यह सारे App काफी beneficial Apps है और यह आपके day to day life में काफी काम आ सकते है।

True AI जिसमे आपको 500+ free wallpapers मिल जाएंगे, Notcha App जिससे आप किसी भी important App को pin कर सकते है ताकि आप उसे Quickly Access कर सके, Swipify App जो आपके taste के हिसाब से गाने suggest करता है, Rewind App जिससे आप पुराने समय के पॉपुलर गाने सुन सकते है, perplexity App जिससे आप कोई भी up to date जानकारी ले सकते है और आखिर में youtube create App जिससे आप अपने video को अच्छे से edit कर सकते है।

इन सब App में से आपको कोन सा App अच्छा लग comment कीजिए और आपको यह blog post अच्छा लगा तो like और share कीजिए।

Leave a comment