Realme Narzo 70 pro 5G Review: All Rounder smartphone, Camera, performance more…

Realme Narzo 70 pro 5G unboxing, Design, weight, Ports and Buttons, Camera, Display, Performance, OS & UI, Multimedia, Sensors & Connectivity

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। स्मार्टफोन बाजार में ऐसा स्मार्टफोन ढूंढना बहुत मुस्किल जिसका परफॉर्मेंस, कैमरा, फीचर्स काफी अच्छा हो खासकर Mid range के smartphones। अब हाली में Realme ने अपना नया फोन Realme Narzo 70 pro 5G launch किया है जिसके Camera, performance, और features काफी कमाल का है और यहा तक की इस smartphone को लोग पसंद भी बहुत कर रहे है। इसे All rounder फोन भी कहा जा रहा है और क्यों कहा जाता है इसके बारे में हम इस article में बात करेंगे। 

Realme Narzo 70 pro 5G Specification

FeaturesSpecifications
Model NameRealme Narzo 70 Pro 5G 
RAM8 GB
Internal Storage128 GB, 256GB
GPU/CPU ProcessorMediatek Dimensity 7050 and 6nm Processor
Display Screen6.67-inch FHD, AMOLED display, 120 Hz Refresh rate, 2200 Hz instant TSR rate 
Screen Brightness2000 Nits
Rear Camera50 Megapixels and no. of camera is 3
Front Camera16 Megapixels and no. of front camera is 1
FlashlightLED
Battery5000 mAh
Charger67W SuperVOOC Charging With USB Type-C Port
SIM CardDual (Nano)
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionGlass Green & Glass Gold

Realme Narzo 70 pro unboxing

Realme Narzo 70 pro की unboxing आपको काफी पसंद आएगी क्योंकि यह ब्रांड अपने ग्राहकों की जरूरतों को काफी अच्छे से जानता है और यह बॉक्स बाकी Realme smartphone के बॉक्स की तरह yellow colour में नही बल्कि blue colour में है। Realme Narzo 70 pro की unboxing में आपको यह चीज़ें देखने को मिलेंगी:

  • इसमें Realme Narzo 70 Pro 5G smartphone है।
  • इसमें USB Type-C Cable है।
  • इसमें 67W Adapter है।
  • एक Protect Case है।
  • एक SIM Card Needle है।
  • इसमें Screen Protect Film है।
  • Realme Narzo 70 pro smartphone का Quick Guide Document है।

और इन सब के साथ आपको बॉक्स में 1 year का Warrenty card भी मिलेगा और एक Scanner भी मिलता है जिसे scan करने पर आपको 6 महीने का extra warrenty मिलेगा मतलब 18 months का warrenty।

Realme Narzo 70 pro Design

Well, Realme हमेशा अपने smartphone के Design में कुछ न कुछ नया try करता रहता है और यह कारण है की Realme Narzo 70 pro का design खासकर Back Design काफी crazy और unique है जिसमे इसका circular camera । इसके design के कारण लोग Realme Narzo के smartphone को इतना पसंद करते है।

Realme Narzo 70 pro weight

Realme Narzo 70 pro weight with screen guard and without screen guard

Realme Narzo 70 pro हल्का स्मार्टफोन है। इसका weight 199.6 grams with screen guard है और without screen guard इसका weight 198 grams है।

Realme Narzo 70 pro Build & Quality 

Realme Narzo 70 pro IP54 certified है यानी इस फोन को पानी और धूल से कोई नुकसान नही होगा। इसका फ्रेम देखने में metallic लगता है पर Plastic Frame है यानी polycarbonate

Realme Narzo 70 pro Ports and Buttons

Realme Narzo 70 pro के ports and buttons में:

  • नीचे की तरफ एक Speaker Grill है, USB TYPE C है, एक Microphone है और SIM Card Tray है।
  • Top पर 3.5 mm Jack है, एक और Speaker Grill है, और एक Noise Canceling Microphone भी है।
  • Right hand side पर power On/Off button है और Volume rocker है।
  • और Left hand side पर कोई buttons नही है।

Realme Narzo 70 pro Camera

Realme Narzo 70 pro सबसे ज्यादा highlight में रहा है इसके Camera features के कारण जैसे की:

  • इसमें Primary sensors SONYIMX890 sensors with OIS जो 4k को Support करता है।
  • इसमें Secondary sensors में 8MP Ultrawide sensors आता है।
  • इसमें आगे की तरफ आपको 16 MP का selfie कैमरा मिलता है और इसमें Rear Camera 50 MP का हैं।
  • इसमें कई Camera features है जैसे की Night mode, Street photography mode, portrait mode, slow motion time lapse, pano mode, high resolution view mode, dual view mode, macro mode.

Realme Narzo 70 pro Display

Realme Narzo 70 pro का display काफी कमाल का है, काफी symmetrical Display है और इसमें और भी कमाल के features है जैसे की:

  • इसमें 6.67 inch FHD+ OLED Display है।
  • इसमें 120 Hz Refresh rate है।
  • इसका Peak Brightness में 2000 nits तक का है।
  • इसमें HDR10 का भी support है।
  • ऊपर के साइड के Bezels इसके बाकी सब से Smaller है और Chin भी average size की है।

Realme Narzo 70 pro का Display काफी symmetrical है, इसमें Centre punch hole होने के बाद भी Display देखने में भी काफी अच्छा लगता है।

Realme Narzo 70 pro Performance

Narzo phones अब तक अपने Performance को लेकर ही चर्चा में रही है पर अब यह camera को लेकर भी रहेगी और इसलिए यह फोन एक All rounder फोन है। Realme Narzo 70 pro का performance काफी बढ़िया है:

  • इसमें आपको Mediatek Dimensity 7050 processor मिलेगा।
  • इसका Aututu score 6.10 lakhs के करीब है।
  • इसमें आपको 8 GB RAM,128 GB internal storage वाला variant and 8 GB RAM,256 GB internal storage वाला variant मिलेगा।
  • इसमें LPDDR4X Ram type है और UFS 3.1 storage type है।
  • इस फोन में आप high settings मतलब 40 FPS पर गेम खेले पाओगे।
  • आप इसमें Call of duty mobile की 90 FPS पर खेल पाओगे।

Performance में Realme Narzo 70 pro काफी बढ़िया फोन खासकर mid range के फोन में जिसमे आप अपने निजी काम smoothly कर पाओगे और battery की भी परेशानी नही रहेगी क्योंकि 6nm processor है।

Realme Narzo 70 pro OS & UI

पिछले एक दो साल से Realme ने काफी कोशिश की है अपने फोन से bloatware and darkness को हटाने में। और Realme Narzo 70 pro में हम देख सकते है की Bloatware and Darkness काफी कम हो गए है।

इसमें Realme UI 5.0 आता है जो based है Android 14 पे। आपको इसमें 2 years के major updates और 3 years के security updates मिलेंगे मतलब आपको Android 15 & 16 मिलेगा।

Realme Narzo 70 pro Multimedia

Realme Narzo 70 pro smartphone के multimedia में आपको काफी मजा आएगा क्योंकि इसमें Dual Speaker Grill है, HDR का भी सपोर्ट  है। अगर आप लंबे समय तक इसमें कुछ देख रहे हो तो Battery का कोई दिक्कत नही होगी क्योंकि इसमें 5000 mh की बैटरी लाइफ है वो भी 67W की Fast charging Adapter के साथ।

Realme Narzo 70 pro Sensors & Connectivity

Realme Narzo 70 pro 5G में All sensors present है जैसे की Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro-meter, Acceleration Sensor, In display Fingerprint Sensor और भी कई Sensors काफी smoothly work करते है।

Realme Narzo 70 pro 5G में connectivity के कई options है जो इस फोन को और ज्यादा खास बनाता है जैसे:

  • इसमें Dual SIM 5G का Support है।
  • Connectivity में इसमें WIFI 6 का support है।
  • इसमें Bluetooth version 5.2 का support है।
  • इसमें USB TYPE C है।
  • और इसमें GPS भी है।

Realme Narzo 70 pro एक budget friendly फोन जो 19 March 2019 को लॉन्च हुआ था। इसमें आपको premium features देखने को मिलेंगे जैसे की इसका SONYIMX890 sensors वाला कैमरा, इसका Rear camera 50 MP का है और Front camera 16 MP का है। इसका performance भी काफी अच्छा है क्योंकि इसमें MediaTek processor 7050 है। इसमें आप high settings गेम खेल सकते है और आप अपने निजी काम आराम से कर सकते है। इस फोन का  Display 6.67 inch का है जिसका resolution 2400× 1080 pixels का है और इसमें HDR10 का सपोर्ट भी है वो भी 2000 nits के peak brightness के साथ। इसमें सारे sensors अवेलेबल है। इसमें connectivity में कई option है जैसे की Wifi, GPS, Bluetooth v5.2, और USB Type – C। 

तो, Realme Narzo 70 pro एक All rounder smartphone है और यह आप under Rs 20,000 में खरीद सकते है।

Leave a comment