Oppo F27 Pro+ 5G Review: सबसे मजबूत और वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास

नमस्कार दोस्तो आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम नए स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, मार्केट में Oppo का नया स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन आया है जिसकी लोगो के बीच बहुत चर्चा है। इस फोन का कैमरा, परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन लोगो को काफी पसंद आ रहा है। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Oppo F27 Pro+  स्मार्टफोन के कैमरा, परफॉर्मेंस, डिस्पले, और भी कई चीजों के बारे में बताएंगे।

OPPO F27 Pro+ का स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडOppo 
मॉडल का नामOppo F27 Pro+
रैम 8 GB
इंटरनल स्टोरेज128 GB/256 GB
प्रोसेसरDimensity 7050 6nm processor 
डिस्पले6.7-inch FHD+, Curved AMOLED डिस्पले, 120 Hz रिफ्रेश रेट,
स्क्रीन ब्राइटनेस950 Nits
रेयर कैमरा64 Megapixels प्राइमरी कैमरा, and 8 MP डेप्थ लेंस
फ्रंट कैमरा8 Megapixels and no. of front camera is 1
फ्लैशलाइटLED
बैटरी5000 mAh
चार्जर67 W का चार्जिंग एडाप्टर 
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकAvailable
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनMidnight navy और Dust pink

OPPO F27 Pro+ के बॉक्स में क्या है?

OPPO F27 PRO+ का बॉक्स ज्यादा बड़ा नहीं और काफी बढ़िया है। इस बॉक्स में हम कई चीज देखने को मिलती है जैसे की:

  • बॉक्स में OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन है।
  • इसमें USB TYPE C cable है।
  • इसमें 67W का चार्जिंग एडाप्टर है।
  • इसमें एक Case है और कुछ डॉक्यूमेंट्स है।

OPPO F27 Pro+ डिजाइन और वजन

OPPO F27 Pro+ के डिजाइन को काफी खूबसूरती से बनाया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन बिल्कुल प्रीमियम लेवल का है जो देखने में काफी बढ़िया दिखता है और इस फोन का इन हैंड फील भी काफी बढ़िया है। खासकर इसका कैमरा का डिजाइन जिसमे स्टिल की रिंग लगी है और इसका वजन176.4 ग्राम है।

OPPO F27 Pro+ का बिल्ड क्वॉलिटी

OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी बिल्कुल फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन जैसे है क्योंकि:

  • यह स्मार्टफोन 360° बॉडी आर्मर के साथ आता है मतलब अगर आप 2,3,6 या तक की 8 फीट से भी गिराने पर भी इस फोन पे एक स्क्रैच तक नही आया।
  • यह स्मार्टफोन बिल्कुल वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह स्मार्टफोन IP69 certified है, इस फोन को आप लंबे समय तक आराम से पानी में, बारिश जैसे मौसम में चला सकते है।

OPPO F27 Pro+ का डिस्पले

Oppo F27 Pro+ Display features

इस स्मार्टफोन का डिस्पले काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इसका डिस्पले 6.7 inch FHD+ Curved Amoled,120 hertz रिफ्रेश रेट का है।
  • इसका डिस्पले 3D curved है।
  • इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 950 nits का है।
  • इसके बेजेल काफी पतला है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो काफी ठीक है।
  • इसका डिस्पले में Corning Gorilla glass victus का प्रोटेक्शन है।

OPPO F27 Pro+ का परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है जैसे की:

  • इसमें Mediatek Dimensity 7050 6nm का प्रोसेसर है।
  • यह स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते है जैसे की 8GB 128GB में और 8GB 256GB में।
  • यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM type और UFS storage 3.1 type है।
  • इसमें 5000 mAh की बैटरी है और इसमें आपको 67W की चार्जिंग एडाप्टर आता है।
  • इसका Antutu score 590946 है।
  • इसमें आप हाई सेटिंग्स पर गेम खेल सकते हो जैसे की PGMI और CALL OF DUTY

परफॉर्मेंस के लिए Realme Narzo 70 pro और Infinix Note 40 pro बढ़िया स्मार्टफोन है।

OPPO F27 Pro+ का सॉफ्टवेयर

OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के कई बेहतरीन फीचर्स है:

  • इसमें Color OS का सॉफ्टवेयर है।
  • इसमें 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
  • इसमें शॉर्टकट के लिए Filedoc सॉफ्टवेयर है जिससे आप किसी भी आप को जल्द से जल्द एक्सेस कर सकते हो।

OPPO F27 Pro+ का सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में सारे सेंसर्स आते है जैसे की इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स है, फेस अनलॉक सेंसर्स जैसे और भी सेंसर्स अच्छे से काम करते है।

OPPO F27 Pro+ का कनेक्टिविटी

Oppo F27 Pro+ Connectivity

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इसमें WIFI 6 का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth version 5.3 है।
  • इसमें 7 5G बैंड्स है।
  • इसमें dual 4G network सपोर्ट है।

OPPO F27 Pro+ का कैमरा

OPPO F27 Pro+ में कैमरा के कई फीचर्स है जो आपका एक्सपीरियंस और बढ़िया कर देगा जैसे की:

  • इसमें 64 megapixels का प्राइमरी कैमरा है और 8 megapixels का डेप्थ कैमरा है।
  • इसमें 8 megapixels का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें आप 4K 30 FPS में रेयर कैमरा से वीडियो शूट कर पाओगे और फ्रंट कैमरा से 1080 मे।
  • फोटोज इसमें काफी बढ़िया आती है चाहे वो low light condition में हो या सुबह के वक्त। 

इस स्मार्टफोन कैमरा एवरेज है पर अगर आपको और बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन चाहिए तो Realme Narzo 70 pro बढ़िया फोन है।

OPPO F27 Pro+ का मल्टीमीडिया

इस स्मार्टफोन में आपको मल्टीमीडिया का अच्छा एक्सपीरियंस होगा क्योंकि इसका Amoled डिस्पले है और 3D कर्व्ड डिस्पले है। इसमें कलर्स काफी शार्प दिखते है। इसमें mono स्पीकर्स आते है और आप इसमें 300% साउंड को एंप्लीफाई भी कर सकते है।

OPPO F27 PRO+ काफी बडिया स्मार्टफोन है इसका कैमरा, परफॉर्मेंस, प्रीमियम लेवल डिजाइन, डिस्पले और भी काफी कुछ काफी कमाल का है। इस स्मार्टफोन से आप काफी बढ़िया क्वालिटी के फोटोज और विडियोज ले सकते हो। इसमें आप हाई सेटिंग्स पर पूरे दिन गेम खेल सकते हो या अपने निजी काम कर सकते है क्योंकि इसका बैटरी बैकअप काफी बडिया है और यह ज्यादा गरम भी नही होता है। Oppo ने इस फोन की 56 months की फ्लूएंसी रेटिंग दी है और 4 साल का बैटरी प्रोटेक्शन भी क्लेम किया है। यह स्मार्टफोन IP69 certified है, लंबे समय तक पानी में स्मार्टफोन होने के बाद भी यह फोन आराम से चलता है।

तो, यह स्मार्टफोन ₹30,000 से कम में काफी बढ़िया है इसमें काफी बढ़िया फीचर्स है जो स्मार्टफोन यूजर्स जो लोगो को काफी पसंद आएंगे।

OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन का Antutu स्कोर क्या है?

OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 590000 के करीब है।

क्या OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है?

हा, Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है और इसके साथ ही क्योंकि यह स्मार्टफोन IP69 Certified हैi

OPPO F27 Pro+ में कोनसा प्रोसेसर है?

OPPO F27 Pro+ स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 6nm का प्रोसेसर है जिसमें आप आराम से PGMI और COD जैसे गेम खेल सकते है।

Leave a comment