Lava blaze X Review: बढ़िया बजट वाला स्मार्टफोन

Join WhatsApp WhatsApp Join Now on WhatsApp

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और नए स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, Lava एक नया Lava blaze x स्मार्टफोन आया है। इस स्मार्टफोन की लोगो की बीच बहुत चर्चा है। यह स्मार्टफोन आपको कम बजट में काफी बढ़िया फीचर्स देता है। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Lava blaze X के बारे में बताएंगे।

Lava Blaze X स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडLava 
मॉडल का नामLava blaze X 
रैम 4 GB/6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज128 GB 
प्रोसेसरDimensity 6300 (6nm)
डिस्पले6.67-inch FHD+ AMOLED Curved display, 120 Hz रिफ्रेश रेट
ब्राइटनेस800 Nits
रेयर कैमरा64 Megapixels प्राइमरी कैमरा, and 2 Megapixels सेकेंडरी कैमरा  
फ्रंट कैमरा16 Megapixels and no. of front camera is 1
फ्लैशलाइटLED
बैटरी5000 mAh
चार्जर33W चार्जिंग एडाप्टर है
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क सपोर्ट5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकAvailable
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनStarlight Purple and Titanium Grey
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिएClick Here
हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कीजिएClick Here

Lava Blaze X के बॉक्स में क्या है

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यह चीजे देखने को मिलती है:

  • इसमें Lave blaze x का स्मार्टफोन है।
  • इसमें एक TPU Case है और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी है।
  • इसमें USB Type C – C चार्जिंग केबल है।
  • और इस बॉक्स में 33W का चार्जिंग एडाप्टर भी है।

Lava Blaze X डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Lava Blaze X का डिजाइन काफी बढ़िया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम जैसा दिखता है क्योंकि इस स्मार्टफोन के बैक में बड़ा कैमरा मॉड्यूल और इसका डिस्पले 3D Curved है। इस स्मार्टफोन का बैक पॉलीकार्बोनेट का बना है। यह स्मार्टफोन का कम बजट होने के बावजूद यह स्मार्टफोन का डिजाइन दिखने में प्रीमियम जैसा दिखता है। यह स्मार्टफोन IP53 Certified है।

Lava Blaze X पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्स और बटन है जैसे की:

  • नीचे की तरफ, सिम कार्ड ट्रे है, USB Type C है, एक माइक्रोफोन है, और एक स्पीकर ग्रिल है।
  • उपर की तरफ, सिर्फ एक noise cancelling माइक्रोफोन है।
  • राइट साइड में, Power On/Off button है और वॉल्यूम रोकर है।
  • लेफ्ट साइड में, कोई पोर्ट्स और बटन नही है।

Lava Blaze X का डिस्पले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इसमें 6.67 inch का 3D curved AMOLED डिस्पले है।
  • इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 800 nits है।
  • इसका रिफ्रेश रेट 120 Hertz का है।

Lava Blaze X का परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में Dimensity 6300 (6 nm) का प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में आप मीडियम सेटिंग्स पर PGMI और CALL OF DUTY जैसे गेम खेल पाओगे।
  • इसका Antutu स्कोर 420000 से 450000 तक का है।
  • इस स्मार्टफोन की 5000 mAh की बैटरी है जिसमे 33W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।

Lava Blaze X का सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर काफी बढ़िया है:

  • इस स्मार्टफोन में Android 14 का सॉफ्टवेयर है।
  • इसमें 1 साल के मेजर अपडेट्स और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है।
  • इसमें काफी कम थर्ड पार्टी ऐप्स है जिसे आप अनइंस्टॉल भी कर सकते है।

Lava Blaze X का।कनेक्टिविटी और सेंसर

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इसमें 13 5G Bands का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 5 का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth Version 5.2 का सपोर्ट है।
  • इस स्मार्टफोन में NFC और IR blaster का सपोर्ट नही है।

इस स्मार्टफोन में सारे सेंसर आते है जैसे की इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर आदि है जो अच्छे से काम करते है।

Lava Blaze X का मल्टीमीडिया

इस स्मार्टफोन में आपको मल्टीमीडिया में काफी मजा आएगा क्योंकि इसमें HD+ डिस्प्ले है जो 3D curved है और इसके स्पीकर भी काफी बढ़िया क्वालिटी के है। इसमें आप काफी बढ़िया क्वालिटी में HD में विडियोज देख पाओगे।

Lava Blaze X का कैमरा

इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64 Megapixels का है और 2 Megapixels का सेकेंडरी कैमरा है।
  • इसका फ्रंट कैमरा 16 Megapixels का है।
  • इसमें आप रेयर से 2K 30FPS में वीडियोग्राफी कर पाओगे और front FHD है।
  • इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जैसे की, पोट्रेट मोड, नाइट मोड, वीडियो मोड, फिल्म मोड, ब्यूटी मोड, फोटो मोड,डॉक्यूमेंट्स करेक्शन मोड आदि।

Lava blaze x काफी बढ़िया स्मार्टफोन है जो आपको काफी कम बजट के काफी बढ़िया फीचर्स देता है। इसका डिजाइन दिखने में काफी प्रीमियम जैसा दिखता है। इस स्मार्टफोन का बैक पॉलीकार्बोनेट से बना है और यह स्मार्टफोन IP53 Certified है। इस स्मार्टफोन में 6.67 inch का 3D curved AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 800 nits का पीक ब्राइटनेस है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hertz का है। इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें Dimensity 6300 (6nm) का प्रोसेसर है। इसमें आप मीडियम सेटिंग्स पर PGMI और COD जैसे गेम खेल पाओगे। इसमें 5000 mAh की बैटरी है और 33W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। 

इसका सॉफ्टवेयर भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स नहीं है और उसमे Android 14 का सपोर्ट है। इसमें कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन का सबसे खास बात इसका कैमरा है, इसका प्राइमरी कैमरा 64 Megapixels का है, और इसका सेकेंडरी कैमरा 2 Megapixels का है। इसका फ्रंट कैमरा 16 Megapixels का है। इसमें आप 2K 30FPS में rear से वीडियोग्राफी कर सकते है और काफी क्वालिटी की फोटोज ले सकते है।

FAQ

Lava Blaze X में कोनसा प्रोसेसर है?

इस स्मार्टफोन में Dimensity 6300 (6nm) का प्रोसेसर है जिससे आप मीडियम सेटिंग्स पर PGMI और COD जैसे गेम खेल पाओगे।

क्या Lava Blaze X स्मार्टफोन IP certified है?

हा, Lava Blaze X IP53 Certified है जिसे कारण इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से कोई परेशानी नही होगी।

Lava Blaze X का प्राइस भारत में कितना है?

यह स्मार्टफोन आपको ₹14000 से ₹17000 में जिसमे कई वेरिएंट है जैसे की 4GB, 6GB और 8GB वाला 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ।

Leave a comment