Table of Contents
नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और नए स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, बाजार में गूगल का नया स्मार्टफोन Google Pixels 9 pro XL आया है जिसकी लोगो के बीच बहुत चर्चा है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स लोगो को बहुत पसंद आ रहे है जैसे की इसका कैमरा AI फीचर्स, परफॉर्मेंस आदि। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Google Pixels 9 pro XL के बारे में बताएंगे।
Google Pixel 9 Pro XL स्पेसिफिकेशन
फैचर्स | स्पेसिफिकेशन |
ब्रांड | |
मॉडल नेम | Google Pixel 9 pro XL |
रैम | 16 GB |
इंटरनल स्टोरेज | 256 GB |
प्रोसेसर | Tensor G4 (4 nm) |
डिस्पले स्क्रीन | 6.8 inch QHD+ LPTO QLED Super Actus display, 120 Hz रिफ्रेश रेट, |
ब्राइटनेस | 2000 nits HBM, 3000 Nits |
रेयर कैमरा | 50 Megapixels प्राइमरी कैमरा, 48 MP टेलीपोर्ट्स कैमरा and 48 MP अल्ट्रावाइज कैमरा |
फ्रंट कैमरा | 42 Megapixels and no. of front camera is 1 |
फ्लैशलाइट | LED |
बैटरी | 5060 mAh |
चार्जर | कोई चार्जिंग एडाप्टर नही है |
सिम कार्ड | NANO SIM and E- SIM |
नेटवर्क | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
फिंगरप्रिंट लॉक | Available |
फेस अनलॉक | Available |
कलर ऑप्शन | Hazel and obsidian |
हमारा Whatsapp चैनल ज्वाइन कीजिए और अपडेट्स के लिए | Click Here |
हमारा Telegram चैनल ज्वाइन कीजिए और अपडेट्स के लिए | Click Here |
Google Pixel 9 Pro XL के बॉक्स में क्या है?
इस स्मार्टफोन के बॉक्स में ज्यादा कुछ देखने को नही होता है। इसमें Google Pixels 9 Pro XL का स्मार्टफोन है, USB Type C- C चार्जिंग केबल है, कुछ डॉक्यूमेंट्स हैं और सिम कार्ड टूल है।
Google Pixel 9 Pro XL का डिजाइन और बिल्ड
इस स्मार्टफोन का डिजाइन दिखने में काफी अलग और प्रीमियम जैसा दिखता है बल्कि यह अपने बाकी सारे स्मार्टफोन की तरह एक जैसा दिखता है। यह स्मार्टफोन दिखने में काफी आकर्षक दिखता है वो भी इसके अलग रंगो के कारण। यह स्मार्टफोन का बैक और डिस्प्ले पर Gorilla Glass का प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन का फ्रेम एल्यूमीनियम का बना है और इसका वजन 221 ग्राम है। यह स्मार्टफोन IP68 Certified है।
Google Pixel 9 Pro XL का डिस्पले
इस स्मार्टफोन का डिस्पले काफी बढ़िया है जैसे की:
- इसमें 6.8 inch का QHD+ LPTO QLED Super Actus display है।
- इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 3000 nits है।
- इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 Hertz है।
- इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass victus 2 का प्रोटेक्शन है।
Google Pixel 9 pro का परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है:
- इस स्मार्टफोन में Tensor G4 (4 nm) का प्रोसेसर है।
- इसका Antutu score 12 लाख के करीब है।
- इसमें आप PGMI और COD जैसे गेम आराम से खेल सकते हो।
- इसमें ज्यादा गेम खेलने पर भी यह स्मार्टफोन ज्यादा गरम नही होता है।
- इसमें आप अपने निजी काम या मल्टीटास्किंग आराम से कर सकते हो।
Google Pixel 9 Pro XL का कैमरा
इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी बढ़िया है क्योंकि:
- इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 Megapixels का है, 48 Megapixel का अल्ट्रावाइड कैमरा है, और 48 Megapixels का 5X टेलीफोटो कैमरा है।
- इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 42 Megapixels है।
- इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जिससे आप कई तरह की फोटोज ले सकते है।
- इस कैमरा से काफी बढ़िया क्वालिटी के फोटोज आती है।
- इसमें आप रेयर कैमरा से 8K 30FPS में और 4K 60 FPS में वीडियो शूट कर पाओगे।
- और इसमें आप फ्रंट कैमरा से 4K 30/60 FPS में वीडियो शूट कर पाओगे।
Google Pixel 9 Pro XL का Magic Eraser फीचर
इस स्मार्टफोन का सबसे कमाल का फीचर Magic Eraser। इससे आप अपने फोटो में कोई भी अनचाही चीज हटा सकते है और सिर्फ थी नही आप अपने हिसाब अपने मनचाही चीज प्रॉम्प्ट डालकर लगा भी सकते है। फोटो से चीजे हटाने के बाद भी इसमें फोटोज काफी बढ़िया दिखती है।
Google Pixel 9 Pro XL का कनेक्टिविटी और सेंसर
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:
- इसमें 18 5G bands का सपोर्ट है।
- इसमें Bluetooth Version 5.3 है।
- इसमें NFC का भी सपोर्ट है।
- इसमें WIFI 6 का भी सपोर्ट है।
इस स्मार्टफोन में सारे सेंसर मौजूद है और सारे सेंसर काफी बढ़िया काम भी करते है।
Google Pixel 9 Pro XL की बैटरी
इस स्मार्टफोन में लिथियम आयन की 5060 mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 1 hr 45 min में 100% चार्ज हो जाती है। इसमें 37W की वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है और 23W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
Related Posts
- Samsung Galaxy Z Fold6 Review: Best Foldable smartphone Ever
- Motorola razr50 Ultra Review: Best Flip smartphone
- Motorola Edge 50 Ultra: Best Camera, performance and more
- Realme GT 6 Review: Best Camera and Performance
Google Pixel 9 pro XL, काफी बढ़िया स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन देखने में काफी बढ़िया और बिल्कुल प्रीमियम जैसे दिखता है। इस स्मार्टफोन के बैक और डिस्प्ले में Gorilla Glass का प्रोटेक्शन है और यह स्मार्टफोन IP68 Certified है। इस स्मार्टफोन में 6.8 inch का LPTO QLED डिस्प्ले है, इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 3000 nits है और इसमें 120 Hertz का रिफ्रेह रेट है। इस स्मार्टफोन में Tensor G4 (4nm) का प्रोसेसर है। इसमें आप PGMI और COD जैसे गेम आराम से खेल सकते हो और इस स्मार्टफोन में ज्यादा लंबे समय तक खेलने के बाद भी यह फोन गरम नही होता है।
इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है, 48 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, और 48 MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जिससे आप कई तरह की फोटो ले सकते है। इसमें आप रेयर कैमरा से 4K 60FPS और 8K 30FPS में वीडियो शूट कर पाओगे और फ्रंट कैमरा से 4K 30/60FPS में वीडियो शूट कर पाओगे। इसमें बैटरी 5060 mAh की है, 37W की वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है और 23W का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसमें सॉफ्टवेयर के काफी बढ़िया फीचर्स है और कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है।
FAQ
क्या Google Pixels 9 pro XL वॉटरप्रूफ है?
हा, Google Pixels 9 pro XL वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह स्मार्टफोन IP68 Certified है।
क्या Pixels 9 pro में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन है?
हा, इस स्मार्टफोन में 23W का वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन है।
Pixels 9 pro की बैटरी कितनी है?
Google Pixels 9 pro की बैटरी 5060 mAh की है।