Table of Contents
Dunki Release Date नमस्ते आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है दिसंबर में शाहरुख खान की नई फिल्म आने वाली है इसका नाम डंकी है शाहरुख खान की इस साल की आखिरी फिल्म और तीसरी फिल्म होगी। डंकी एक भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म शाहरुख खान की बाकी दो फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी जहां जवान और पठान एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई थी और इन दोनों फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई भी की बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा।
और अब शाहरुख खान एक नई फिल्म के साथ आ गए हैं बाकी दो फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी क्योंकि यह फिल्म शाहरुख खान की जवान और पठान की तरह एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई नही है बल्कि यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरी हुई है। और शाहरुख खान के फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी पर उसी दिन एक और फिल्म सिनेमा घरों में जिसका लोगो को काफी दिनों से इंतजार था। इस आर्टिकल में हम डंकी के स्टार कास्ट क्रु रिलीज डेट ट्रेलर स्टोरी के ऊपर बात करेंगे।
Dunki Film Overview
नाम | Dunki (डंकी) |
देश | भारत (भारत) |
भाषा | हिंदी |
Star cast | शाहरुख खानविक्की कौशलतापसी पन्नूबोमन ईरानी |
Directed By (निर्देशक) | राजकुमार हिरानी |
Written By (द्वारा लिखित) | अभिजात जोशीराजकुमार हिरानीकनिका ढिल्लों |
Produced By (द्वारा उत्पादित) | गौरी खानराजकुमार हिरानीज्योति देशपांडे |
Music By(संगीत दिया है) | प्रीतम |
Budget | 120 करोड रुपए |
Release date | 21 December 2023 |
Dunki Release Date
शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म डंकी क्रिसमस से 4 दिन पहले को इंटरनेशनले रीलीज होगी और 22 दिसंबर को आपके नजदीकी सीमा घरों में रिलीज होगी। पर इस फिल्म को लेकर rumour था कि यह फिल्म 2024 के लिए पोस्टपोन हो जाएगी पर शाहरुख खान ने जवान के प्रेस कांफ्रेंस यह बात confirm कर दी की डंकी इसी साल रिलीज होगी।
Dunki Star Cast and Crew
डंकी फिल्म काफी कमाल की फिल्म होगी क्योंकि इस फिल्म को बनाने में इन महत्वपूर्ण लोगों की भूमिका रही है।
- शाहरुख खान, हरदयाल “हार्डी” सिंह ढिल्लों के भूमिका में
- तापसी पन्नू, मनु के भूमिका में
- विक्की कौशल, सुखी के भूमिका में
- बोमन ईरानी, गुलाटी के भूमिका में
- विक्रम कोचर, बुग्गू लखनपाल के भूमिका में
- अनिल ग्रोवर, बल्ली के भूमिका में
- धर्मेंद्र
- दीया मिर्जा
- -सतीश शाह
- परीक्षित साहनी
- ज्योति सुभाष, बुग्गू की दादी के भूमिका में
- रिचर्ड बी. क्लेन
Dunki Crew
- राजकुमार हिरानी, निर्देशक, निर्माता, लेखक
- गौरी खान, निर्माता
- रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, निर्माता
- जियो स्टूडियो, निर्माता
- राजकुमार हिरानी फिल्म्स, निर्माता
- कनिका ढिल्लों, लेखक
- अभिजात जोशी, लेखक
- -प्रीतम चक्रवर्ती, संगीतकार
- सोनू निगम, गायक
- जावेद अख्तर, गीतकार
Dunki OTT Release Date
100 करोड़ से 120 करोड़ बजट में बनी डंकी फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कब होगी यह अभी अपडेट न हुआ है पर डंकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही 155 करोड़ की कमाई कर चुकी है क्योंकि jiocinema ने राजकुमार हिरानी को 155 करोड़ का ऑफर दिया था और राजकुमार हिरानी ने यह ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। डंकी के थिएटर में रिलीज होने के बाद डंकी का ओटीटी रिलीज डेट अपडेट कर दिया जाएगा।
Dunki Trailer
डंकी का ट्रेलर एक महीने पहले रिलीज किया गया था और अब तक इस ट्रेलर को करोड़ों लोगो ने देख लिया है। डंकी की ट्रेलर की शुरुआत डंकी फिल्म के सभी मुख्य कैरेक्टर इंट्रोडक्शन से होती है जो शाहरुख खान, विकी कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी है और शुरुआत में ही काफी कॉमेडी दिखता है पर धीरे धीरे यह ट्रेलर सीरियस रुख की तरफ मूर जाती है। जो लोग अब तक यह समझते थे की यह फिल्म सिर्फ कॉमेडी से भरी है, यह ट्रेलर यह साफ कर देती है की इसमें सिर्फ कॉमेडी नही है।
Dunki Storyline
डंकी के ट्रेलर में हमने देखा है की चार दोस्त जिनकी इस फिल्म में important भूमिका है वो लोग England जाना चाहते है किस कारण से यह हमे फिल्म देखकर पता चलेगा पर उन लोगो को England जाने का वीजा नहीं मिलता है पर इसके बावजूद यह चारों England जाना चाहते है और जाने के लिए वो इलीगल रास्ता अपनाते है। और इस रास्ते को अपनाने से इन्हे बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
Dunki Songs
डंकी के अब तक तीन गाने आ चुके है और लोगो इन तीनों गानों को बहुत प्यार दिया। इन तीनों गानों पर करोड़ों व्यूज आ चुके है और कुछ घंटों पहले डंकी का एक और गाना आया था पर कुछ घंटों में उस पर भी करोड़ों व्यूज आ चुके है।
- लूट पुट गया
- निकले थे कभी हैं घर से
- ओ माही
Dunki Vs Salaar
दोस्तो, डंकी और सालार दोनो ही एक ही दिन रीलीज होगी। हम फंस के लिए यह बात बहुत मुस्किल है की हम इन दोनो में से कौनसी फिल्म देखे। एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म। दोनो फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार है पर एक बात तो कन्फर्म है की इन दोनो बड़े फिल्म का एक दिन रीलीज होने से एक फिल्म कम कमाई कर सकती है। अभी तक शाहरुख खान की इस साल की पठान और जवान दोनो फिल्म ने हजार करोड़ से ज्यादा कमाई की है पर अब देखते है कि यह फिल्म डंकी कितनी कमाई करेगी पर संभावना कम लग रही है क्योंकि यह डंकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और सालार एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका इंतजार लोगो को काफी दिनों से था। Box office पर कौनसी चलेगी और कोंसी नही यह निभर आप पर, आपके फैसले पर करती है।
Related: