नमस्ते आपका हमारा नये ब्लॉग पोस्ट मे स्वागत है इस ब्लॉग पोस्ट ने हम अगले साल जनवरी मे हृतिक रोशन की आने वाली फिल्म पर बात करेंगे। हृतिक रोशन अपने फिल्म के साथ जल्द ही आने वाले है जिस फिल्म का फाइटर है। Fighter एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म है और यह पूरी फिल्म देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है। पठान भी एक ही डेट को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 1000 करोड़ का आकार भी पर किया, तो क्या फाइटर भी बॉक्सबिस्टर हो पाएगी। फाइटर फिल्म भी पठान और जवान की तरह इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है सिर्फ इसलिए नहीं की इसमें रितिक रोशन है बल्कि और भी बेहतरीन कलाकार शामिल है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Fighter Release Date, Star Cast & Crew, OTT platform and Release Date के बारे में चर्चा करेंगे।
Fighter: Release Date, Star cast & Crew, Trailer, OTT Platform and Release date
Fighter Film Overview
नाम | फाइटर (Fighter) |
देश | भारत |
भाषा | हिंदी |
Star cast | ऋतिक रोशनअनिल कपूरदीपिका पादुकोणकारण सिंह ग्रोवर |
निर्देशक (Directed By) | सिद्धार्थ आनंद |
द्वारा लिखित (Written By) | सिद्धार्थ आनंदरेमन चिब्ब |
द्वारा उत्पादित (Produced By) | सिद्धार्थ आनंदममता आनंदज्योति देशपांडेअजीत अंधारेअंकु पांडेरेमन चिब्बकेविन वाज़ |
संगीत दिया है (Music By) | अंकित बल्हारासंचित बल्हारा |
बजट (Budget) | 250 करोड रुपए |
रिलीज डेट (Release Date) | 25 जनवरी 2024 |
Fighter Release Date
रितिक रोशन की 2024 की यह पहली फिल्म होगी और इनकी पहली ही फिल्म एक्शन की होगी जो गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को होगी। पर वैसे फाइटर फिल्म को रिलीज करने का प्लान 30 सितंबर 2022 को किया गया था पर कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज डेट को पोस्टपोन करकर 25 जनवरी कर दिया गया। यह फिल्म पूरी देशभक्ति और एक्शन भरपूर है और मजे की बात यह है की शाहरुख खान की फिल्म पठान भी 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी।
Fighter Star Cast and crew
जनवरी मे आने वाली फिल्म Fighter एक बेहतरीन एक्शन फिल्म होने वाली है क्योंकि इस फिल्म मे इन लोगो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Fighter Star Cast
Fighter के टॉप star Cast ये जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इस फिल्म मे और यही एक कारण बनेंगे
- रितिक रोशन, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर “पैटी” पठानिया के भूमिका में
- अनिल कपूर, ग्रुप कैप्टन राकेश जय “रॉकी” सिंह के भूमिका में
- दीपिका पादुकोण, स्क्वाड्रन लीडर मीनल “मिन्नी” राठौड़ के भूमिका में
- करण सिंह ग्रोवर, स्क्वाड्रन लीडर सरताज “ताज” गिल के भूमिका में
- अक्षय ओबेरॉय, स्क्वाड्रन लीडर बशीर “बैश” खान के भूमिका में
- संजीदा शेख
- तलत अजीज, पैटी के पिता के भूमिका में
- संजीव जयसवाल
Fighter Film Crew
- सिद्धार्थ आनंद, निर्देशक, निर्माता, लेखक
- ममता आनंद, ज्योति देशपांडे, निर्माता
- Viacom18 Studios, निर्माता
- Martflix pictures, निर्माता
- रेमन चिब्ब, लेखक
- अंकित बल्हारा और संचित बल्हारा, संगीतकार
- विशाल, शेखर और मेलो डी, गायक
- कुमार, गीतकार
Fighter Expected OTT Platform and Release Date
फाइटर फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी पर अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की यह फिल्म कोंसे प्लेटफॉर्म पर और कब रीलीज होगी। पर अनुमान लगाए तो फाइटर फिल्म रिलीज होने के बाद काम से काम यह फिल्म दो से तीन हफ्तों तक तो सिनेमा घरों में चलेगी और इसके बाद अनाउंस हो सकता की यह कब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। और अगर हम इसके ओटीटी राइट्स बात करे तो यह नेटफ्लिक्स, जियोसिनमा या एमजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।
Fighter Trailer
दो हफ्ते पहले ही फाइटर का टीजर ट्रेलर रिलीज किया गया और अब तक इसका ट्रेलर नही रिलीज किया गया पर टीजर देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है की यह फिल्म कितना धमाल मचाएंगी। इस एक मिनट के टीजर में आप भी साफ साफ देख सकते है की पुरे टीजर में देशभक्ति एक्शन दिखाई गई है। ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर एयर फोर्स पायलट की भूमिका के नजर आ रहे है, और वो भी एक्शन करते हुए। तो टीजर से आप ट्रेलर का और फिल्म का अंदाजा लगा सकते है।
Fighter Songs
फाइटर का टीजर आने के कुछ दिन बाद फाइटर का गाना भी रिलीज जिसने कुछ ही समय में करोड़ों लोगो ने देख ली है। और यह तो कुछ भी नही है एक गाना ने एक ही दिन में करोड़ों व्यूज पर कर लिया। तो यह फे ग्रेट के गानों का क्रेज तो फिल्म का कितना होगा।
- इश्क जैसा कुछ
- शेर खुल गए
Fighter Expected Box office collection
फाइटर फिल्म का टीजर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। इस टीजर को करोड़ों लोगो देखा और इसके गानों भी लोगो ने काफी पसंद भी किया है। इस टीजर से आप यह अनुमान लगा सकते है की इसका आनेवाला ट्रेलर और फिल्म लोगो को कितना पसंद आएगा। पठान फिल्म भी फाइटर के रिलीज डेट के दिन रीलीज हुई थी और शाहरुख खान की फिल्म पठान ने हजार करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया पर यह फिल्म रितिक रोशन की है और इनके फैंस को पूरा बिस्वास है की यह फिल्म भी बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी।
250 करोड़ की बजट में बनी यह फिल्म जिसमे देशभक्ति और एक्शन भरी हुई है तो यह अनुमान लगाना गलत नही होगा कि यह 2024 की पहली बॉकबिस्टर फिल्म होगी बाकी आपका क्या कहना है।