Infinix Note 40 pro 5G: पहला वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन जानिए और क्या है खास

Infinix Note 40 pro 5G Specification, Unboxing, Design & Weight, Build & Quality, AI Features, Ports and Buttons,Camera, Display, Battery Features, Performance, OS & UI, Multimedia, Sensors & Connectivity

नमस्कार दोस्तो आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। दोस्तो स्मार्टफोन मार्केट में हर कुछ दिनों में नए नए बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन आते रहते है कुछ प्रीमियम लेवल के स्मार्टफोन जिसमे प्रीमियम लेवल के फीचर्स होते है तो कुछ budget friendly जिसमे भी प्रीमियम लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाते है। तो आज हम इस आर्टिकल में Infinix Note 40 pro 5G जो एक budget friendly स्मार्टफोन है जिसका परफॉर्मेंस, कैमरा, डिजाइन और ही कई कमाल के फीचर्स है जो प्रीमियम लेवल जैसे स्मार्टफोन में काफी कम देखने को मिलते है।

Infinix Note 40 pro 5G Specification

FeaturesSpecifications
Brand Infinix
Model NameInfinix Note 40 pro 5G 
RAM8 GB
Internal Storage256GB
GPU/CPU ProcessorMediatek Dimensity 7020 5G
Display Screen6.78-inch FHD, AMOLED display, 120 Hz Refresh rate,
Screen Brightness1300 Nits
Rear Camera108 Megapixels primary camera and 2 MP another two camera
Front Camera32 Megapixels and no. of front camera is 1
FlashlightLED
Battery5000 mAh
Charger45W wired charging20W wireless Magpower Reverse wired charging optionReverse wireless 
SIM CardDual (Nano)
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionTitan Gold & Vintage Green

Infinix Note 40 pro 5G Unboxing 

Infinix Note 40 pro 5G काफी बड़ा बॉक्स मिलता है जिसमे कई जिसे मिलेंगी जैसे की:

  • इसमें Infinix Note 40 Pro 5G smartphone है।
  • इसमें USB Type-C Cable है।
  • इसमें 45W Adapter है।
  • एक Magnetic TPU Case है।
  • एक SIM Card Needle है।
  • इसमें Screen Guard with Applicator है।
  • Infinix Note 40 pro 5G smartphone का Quick Guide Document है।

Infinix Note 40 pro 5G Design & Weight

Infinix Note 40 pro 5G का डिजाइन काफी बढ़िया है खासकर इसका डिस्प्ले जो काफी सिमेट्रिकल है और इसका weight काफी हल्का भी है 190 ग्राम के करीब यानी 189 grams है और इसकी thickness 8.09mm है।

Infinix Note 40 pro 5G Build & Quality 

Infinix Note 40 pro स्मार्टफोन का यह वेरिएंट Vegan leather का बन हुआ है और दूसरे वेरिएंट में Metallic Glass वेरिएंट भी मिलता है। यह फोन Curve और leather का बना है तो इसकी ग्रिप काफी बढ़िया है।

Infinix Note 40 pro AI Features 

Infinix Note 40 pro का खुद का AI assistant है और एक Halo light भी मिलता है जिसका नाम FOLAX है, यह एक AI voice assistant। इससे आप कई सवाल भी पूछ सकते हो। Halo light से आप जान सकते है की आपको कोई call आया है, या कोई message आया है, अगर आपने फोन चार्ज में लगा रखा है तो इसमें लाइट जलता है। तो इस तरीके से Halo light में AI का इस्तमाल होता है।

Infinix Note 40 pro Ports and Buttons

Infinix Note 40 pro 5G के ports and buttons में:

  • नीचे एक Speaker Grill है, USB TYPE C है, एक Microphone है और SIM Card Tray है।
  • Top पर IR blaster है, एक और Speaker Grill है, एक Noise Canceling Microphone भी है।
  • Right hand side पर power On/Off button है और Volume rocker है।
  • और Left hand side पर कोई buttons नही है।

Infinix Note 40 pro 5G Camera

Infinix Note 40 pro में कमाल के कैमरा फीचर्स है:

  • इसका प्राइमरी सेंसर्स 108MP का है और बाकी दो 2MP के है।
  • इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है।
  • इस फोन से आप 2K में फ्रंट और बैक वीडियो बना सकते हो।
  • इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जैसे की इसमें Film portrait mode, Super night mode, Slow motion, Time lapse, Dual Video mode, Short video mode, Panorama, Super macro, etc है।

Infinix Note 40 pro के कैमरा फीचर्स ठीक है पर अगर आप और अच्छा कैमरा का फीचर्स वाला फोन ढूंढ रहे है तो Realme Narzo 70 pro जो हाली में कुछ ही दिनों पहले आया है वो काफी बढ़िया है।

Infinix Note 40 pro 5G Display

Infinix Note 40 pro स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है:

  • इसमें 6.78 FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी।
  • यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमे 3D curve के साथ 55° curve डिस्प्ले है।
  • इसमें 120 hertz refresh rate है।
  • इसमें 1300 nits की peak brightness देखने को मिलेगी, Outdoor and indoor visibility भी इसका काफी ठीक है।
  • इसमें Low blue light का support है।

Infinix Note 40 pro Battery Features 

Infinix Note 40 pro में कई बैटरी फीचर्स है जैसे की:

  • इस फोन की बैटरी 5000mh की है और इसके साथ आपको 45W Adapter मिलता है जो approx 45min में आपका फोन चार्ज कर देगा।
  • इस स्मार्टफोन में बैटरी चार्जिंग के तीन ऑप्शन है जैसे Hyper mode, Smart mode, and Low temperature mode
  • Hyper charging mode में फोन 50%  19 min approx में चार्ज हो सकता है पर इसमें फोन थोड़ा गरम हो सकता है, Smart charging mode में फोन 50% 26 approx में चार्ज हो जाता है, और Low temperature charging mode आपके फोन का temperature काफी कम कर देता है और फोन को Slow charge करता है यह खासकर उन लोगो के लिए जो रात को फोन चार्ज करते है।
  • इस फोन में 20W wireless charging है, इसमें आप Mag power जो अपने आप में एक पावर बैंक है 3020mh का उससे wireless magnetic फोन चार्ज कर सकते है और इसमें आपको 10W का reverse wireless चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप एक फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकते है।
  • इसमें Bypass charging का भी ऑप्शन है जिससे आप गेमिंग के दौरान भी चार्ज का सकते है है और यह ज्यादा गरम भी नही होता।

Infinix Note 40 pro Performance

Infinix Note 40 pro की परफॉर्मेंस भी काफी कमाल की है:

  • इसमें Mediatek Dimensity 7020 का प्रोसेसर है।
  • इसका CPU का टोटल स्कोर 80% है को काफी बैलेंस है।
  • इसका Antutu score 462697 lakh है।
  • यह फोन Multitasking में काफी स्मूथ काम करता है।
  • इसमें 3rd generation vapour cooling chamber भी मिलता जो पहले से 30% और बड़ा हो गया है।
  • इसमें आप हाई सेटिंग्स पर PGMI और Call of duty जैसे गेम खेल सकते है।

Infinix Note 40 pro 5G OS & UI

Infinix Note 40 pro का सॉफ्टवेयर भी बढ़िया है:

  • Infinix Note 40 pro में आपको bloatwares काफी कम देखने को मिलेंगे मतलब इसमें आपको बेफालतु के ऐप्स भी देखने को नही मिलेंगे। 
  • इस फोन में आपको बेफालतू के Ads, Notifications और bloatwares देखने को नही मिलेंगे।
  • इस फोन में आपको Android 14 यानी XOS 14 मिलेगा और इसमें आपको कई customization के ऑप्शन मिलेंगे। 
  • इसमें आपको 2 साल का OS Updates और 3 साल का Security Updates मिलेगा।

Infinix Note 40 pro 5G Multimedia

Infinix Note 40 pro में Multimedia के कमाल के फीचर्स है:

  • इसमें गुड क्वालिटी के JBL के Dual Speakers है।
  • इसका डिस्प्ले काफी बढ़िया है।
  • इसमें आप HDR में यूट्यूब में वीडियो देख पाएंगे पर Netflix में आपको HDR का सपोर्ट नही मिलेगा।
  • यह IP53 Certified है यानी धूल और पानी से इस फोन को कोई दिक्कत नही होगी।
  • इसमें FM radio भी है।

Infinix Note 40 pro Sensors & Connectivity

Infinix Note 40 pro 5G में आपको All sensors का सपोर्ट मिलता है।

Infinix Note 40 pro 5G में आपको कई Connectivity के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की:

  • इसमें स्मार्टफोन में Dual SIM 5G का सपोर्ट है।
  • इसमें Widevine L1 का सपोर्ट है।
  • इस स्मार्टफोन में NFC का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth version 5.2 का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 5 का सपोर्ट है।

Infinix Note 40 pro काफी बढ़िया फोन है इसका डिजाइन काफी curve है जो इसके डिस्प्ले को।काफी अच्छा लुक देता है, यह फोन गेमिंग के लिए भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर है। इसका कैमरा भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें आपको 108 MP का primary sensors वाला कैमरा मिलेगा और 32 MP का selfie कैमरा मिलेगा। सबसे कमाल का फीचर इसका Power management है, इसमें कई बैटरी चार्ज करने कई ऑप्शन है जैसे hyper charging mode, Smart charging mode, and low temperature mode

Infinix Note 40 pro आप Rs 25000 से कम में Flipkart जैसे प्लेटफार्म से खरीद सकते है।

Frequently Asked Questions about Infinix Note 40 pro 5G?

What is the price of Infinix Note 40 in India?

Price of Infinix Note 40 pro is under Rs.25000 in Flipkart.

What is the AnTuTu score of Infinix Note 40 Pro?

Aututu score of Infinix Note 40 pro is approx 462697 which is quite good.

What is screen size of Infinix Note 40 pro?

Screen size of Infinix Note 40 pro is 6.78 inch which is very symmetrical is looks good.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो like 👍कीजिए और कुछ सवाल हो तो Comment कीजिए।

Leave a comment