Infinix Note 40X Review: बढ़िया कैमरा वाला फोन कम बजट में

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। बाजार हर महीने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होते है उनमें से कुछ स्मार्टफोन अच्छे होते तो कुछ नहीं पर आज हम एक नए स्मार्टफोन के साथ आए हैं। हाली में, बाजार में Infinix का नया स्मार्टफोन Infinix Note 40X लॉन्च हुआ है और इस स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद भी कर रहे है इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Infinix Note 40X स्मार्टफोन कैमरा, परफॉर्मेंस, डिजाइन, डिस्प्ले और भी कई चीजों के बारे में बताएंगे।

Infinix Note 40X स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडInfinix 
मॉडल नेमInfinix Note 40X 
रैम 12GB 
इंटरनल स्टोरेज256 GB 
प्रोसेसरDimensity 6300 (6nm)
डिस्प्ले स्क्रीन6.68-inch FHD+ IPS LCD, 120 Hz रिफ्रेश रेट
ब्राइटनेस500 Nits
रियर कैमरा108 Megapixels प्राइमरी कैमरा and AI sensors 
फ्रंट कैमरा8 Megapixels
फ्लैशलाइटLED
बैटरी5000 mAh
चार्जर18W का चार्जिंग एडाप्टर
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकAvailable
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनPalm Blue, Starlit Black, and Lime Green

Infinix Note 40X का बॉक्स में क्या है

Infinix Note 40X के बॉक्स में कई चीजे है:

  • इसमें Infinix Note 40X स्मार्टफोन है।
  • इसमें एक USB Type A C का चार्जिंग केबल है।
  • इसमें एक सफेद ट्रांसपेरेंट Case है।
  • इसमें SIM Card tool है और कुछ डॉक्यूमेंट्स है।

Infinix Note 40X का डिजाइन

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम लेवल का दिखता है और खासकर इसका कैमरा सेटअप जिसके कारण इस स्मार्टफोन का डिजाइन दिखने में और बढ़िया लगता है। इस स्मार्टफोन का बैक पॉलीकार्बोनेट का बना है, इसके फ्रेम्स भी पॉलीकार्बोनेट के बने है और इसका बैक में मल्टी ग्रेडिएंट इफेक्ट है जिससे आप रोशनी में जाएंगे तो आपको इसके बैक में अलग- अलग रंग दिखेंगे। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 8.26 mm की है और इसका वजन 201 ग्राम है।

Related: 07 Ghost Season 2 Release Date, Cast, Trailer Release, Storyline

Infinix Note 40X का पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्सऔर बटन है:

  • नीचे की तरह, 3.5mm का जैक है, एक Microphone है, एक USB Type C पोर्ट है और एक Speaker Grill है।
  • उपर की तरफ, सिर्फ एक Speaker Grill है।
  • राइट साइड में, Power On/Off button है को Fingerprint sensor भी है और Volume Rocker है।
  • लेफ्ट साइड में, सिर्फ SIM Card Tray है।

Infinix Note 40X का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इसमें 6.78 inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है।
  • इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है।
  • इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 500 nits है।
  • Indoor और Outdoor Visibility उतनी अच्छी नही है।
  • इस डिस्प्ले में Panda Glass की प्रोटेक्शन है।
  • डिस्प्ले बड़ा है और दिखने में काफी अच्छा लगता है।

Infinix Note 40X का परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का Performance काफी अच्छा है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में Dimensity 6300 (6nm) का प्रोसेसर है।
  • इसका Antutu स्कोर 4 lakh के करीब है।
  • इसमें आप PGMI और COD जैसे गेम हाई सेटिंग्स पर खेल सकते है।
  • बाकी, आप इसमें अपने दिनभर के काम आराम से कर सकते है।
  • इसमें 5000 mAh की बैटरी है और 18W का चार्जिंग एडाप्टर है।
  • यह स्मार्टफोन 1.30 hr में 100% चार्ज हो जाता है और आप आराम से बिना किसी बैटरी के परेशानी के पूरा दिन इस्तमाल कर सकते है

Infinix Note 40X का मल्टीमीडिया

इस स्मार्टफोन में मल्टीमीडिया में आपको मजा आएगा क्योंकि इसका डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स की क्वालिटी काफी बढ़िया है। इस स्पीकर्स में DTS Audio का सपोर्ट है।

Infinix Note 40X का सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के कई फीचर्स है जैसे की:

  • इसमें Android 14 और Xos 14 का सॉफ्टवेयर है।
  • इसमें 1 साल के OS update और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है।
  • इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स, नोटिफिकेशन एड्स भी है जो आप चाहे तो उसे हटा सकते है।
  • इसमें AI wallpaper generator है जिससे आप कई वॉलपेपर बना सकते है।

Infinix Note 40X का कनेक्टिविटी और सेंसर

इस स्मार्टफोन में Connectivity के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इसमें 10 5G Bands का सपोर्ट है।
  • इसमें NFC का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 5 का भी सपोर्ट है।

इस स्मार्टफोन में सारे सेंसर्स अवेलेबल है जैसे की फिंगरप्रिंट सेंसर्स, आदि।

Infinix Note 40X का कैमरा फीचर 

इस स्मार्टफोन में कैमरा के कई फीचर्स है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में 108 Megapixels का प्राइमरी कैमरा है और इसमें एक AI sensor भी है।
  • इसका फ्रंट कैमरा 8 Megapixels का है।
  • इसमें आप 2K 30FPS में वीडियोग्राफी कर सकते है।
  • इसमें काफी अच्छे क्वालिटी के फोटोज आते है चार फ्रंट से हो या बैक से।
  • इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जिसका आप फायदा उठा सकते है।

Infinix Note 40X काफी बढ़िया स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन दिखने में काफी अच्छा लगता है। इसमें 6.78 inch का FHD+ डिस्प्ले जिसका पीक ब्राइटनेस 500 nits है और डिस्प्ले में panda Glass प्रोटेक्शन है। इसका परफॉर्मेंस भी काफी ठीक है क्योंकि इसमें Dimensity 6300 (6nm) का प्रोसेसर है जिससे आप हाई सेटिंग्स पर PGMI और COD जैसे गेम खेल सकते है। इसमें 5000 mAH की बैटरी है जो 1.3 hr में 100% चार्ज हो जाती है। इस सॉफ्टवेयर भी काफी बढ़िया है, इसमें Android 14 का सॉफ्टवेयर है और 1 साल में Os अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स है। इसमें आपको AI wallpaper generator के फीचर्स भी मिलते है।

इसमें कैमरा भी काफी अच्छा हैं क्योंकि इसमें 108 Megapixels का प्राइमरी कैमरा है और AI sensors भी है। इससे आप काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज और विडियोज ले सकते है। इसमें आप 2K 30FPS में वीडियोग्राफी कर सकते है। यह स्मार्टफोन काफी ठीक है क्योंकि यह आपको ₹15000 से कम में काफी अच्छे फीचर्स देता है।

Infinix Note 40X में कोनसा प्रोसेसर अवेलेबल है?

इसमें Dimensity 6300 (6nm) का प्रोसेसर है। इसमें आप आराम से PGMI और COD जैसे गेम खेल सकते हो।

Infinix Note 40X का भारत में प्राइस कितना है?

Infinix Note 40X का भारत में ₹15000 से कम में मिल जाएगा जिसमे आपको कम बजट में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।

Infinix Note 40X का Antutu स्कोर क्या है?

Infinix Note 40X का Antutu स्कोर लगभग 4 लाख के करीब है। इसमें आप काफी लंबे समय तक गेमिंग और अपने निजी काम कर सकते हो।

Leave a comment