Infinix Zero Flip Review: बेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन वो भी ₹45000 से कम में

Infinix Zero Flip Review: नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और फ्लिप स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, Infinix कंपनी का नया फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero flip बाजार में आया है और इसके बेहतरीन फीचर्स जैसे कि इसका डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस आदि के कारण लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे है। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Infinix Zero flip स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी बताएंगे।

Join WhatsApp WhatsApp Join Now on WhatsApp

Infinix Zero Flip स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडInfinix
मॉडल का नामInfinix Zero Flip
रैम 8 GB
इंटरनल स्टोरेज512 GB 
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8020 (6nm)
डिस्प्ले6.9 इंच FHD + LPTO AMOLED डिस्पले, 120 Hertz रिफ्रेश रेट
स्क्रीन ब्राइटनेस1400 Nits 
रियर कैमरा 50 MP का प्राइमरी कैमरा, और 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
फ्रंट कैमरा 50 MP 
फ्लैशलाइटLED
बैटरी4720 mAh 
चार्जर70W का चार्जिंग एडाप्टर है
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकअवेलेबल
फेस अनलॉकअवेलेबल 
कलर ऑप्शनBlack, Blue और Gold
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिएClick Here
हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कीजिएClick Here

Infinix Zero Flip के बॉक्स में क्या है?

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यह चीजें होती है:

  • इसमें Infinix Zero Flip का स्मार्टफोन है।
  • इसमें सिम कार्ड टूल है और कुछ डॉक्यूमेंट्स है।
  • इसमें 70W का चार्जिंग एडाप्टर है और USB Type C चार्जिंग केबल है।
  • और साथ में इसमें इस स्मार्टफोन का Case भी है।

Infinix Zero Flip Review: डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Infinix Zero Flip Review:

यह स्मार्टफोन का डिजाइन दिखने में काफी क्रेजी और प्रीमियम जैसा दिखता है। इस स्मार्टफोन का फ्रेम एल्यूमीनियम का बना है और इसका बैक ग्लास का है। इसके बैक में Corning Gorilla Glass 7 का प्रोटेक्शन है और इसके डिस्पले में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन है और इसका वजन 201 ग्राम है।

Infinix Zero Flip में पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्स और बटन है है जैसे कि:

  • नीचे की तरफ, सिम कार्ड ट्रे है, स्पीकर ग्रिल है और USB Type C चार्जिंग पोर्ट है।
  • ऊपर की तरफ, Noise cancelling माइक्रोफोन है।
  • राइट साइड में, Power On/ Off बटन है जो फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और Volume Rocker है।
  • लेफ्ट साइड में, कोई पोर्ट्स और बटन नही है।

Infinix Zero Flip Review: डिस्पले

इस फ्लिप स्मार्टफोन का डिस्पले काफी बढ़िया है जैसे कि:

Cover Display Feature

  • यह 3.64 इंच AMOLED कवर डिसप्ले है।
  • इसमें 120 hertz का रिफ्रेश रेट है।
  • इसमें पीक ब्राइटनेस 1100 nits का है।
  • इसमें आप नॉर्मल हर तरह के काम कर पाएंगे जैसे कि सोशल मीडिया पर चैट करना, शॉर्ट्स देखना, गेम खेलना, रिल्स देखने आदि।
  • इसमें आप कई तरह के वॉलपेपर भी लगा सकते हो।

Main Display Feature

  • इसमें 6.9 इंच FHD + LPTO AMOLED डिस्पले है।
  • इसमें 120 hertz का रिफ्रेश रेट है।
  • इसमें पीक ब्राइटनेस 1400 nits का है।
  • इसमें PWM Dimming 2160 hertz का है।

Infinix Zero Flip Review: मल्टीमीडिया

इस फ्लिप स्मार्टफोन में दो डिस्पले जिसमें आप दोनों में मल्टीमीडिया का मजा ले सकते है। इसमें बढ़िया क्वालिटी के JBL स्पीकर्स है और बड़ा डिस्पले भी है। इसमें आप HDR में Youtube में विडियोज देखे पाओगे पर Netflix पर नहीं देखे पाओगे।

Infinix Zero Flip Review: परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है:

  • इसमें Mediatek Dimensity 8020 (6nm) का प्रोसेसर है।
  • इसका Antutu score 790000 के करीब है।
  • इसमें आप 60 FPS में PGMI और COD जैसे गेम खेल पाओगे वो भी लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के।
  • इसमें 4720 mAh की बैटरी है जिसके साथ 70W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है और इसमें 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Infinix Zero Flip Review: कनेक्टिविटी और सेंसर्स

इस फ्लिप स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे कि:

  • इस फ्लिप स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth Version 5.2 का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 6 का सपोर्ट है।
  • इसमें NFC का भी सपोर्ट है।

इस फ्लिप स्मार्टफोन में सारे सेंसर है और सारे सेंसर्स अच्छे से काम करते है।

Infinix Zero Flip Review: सॉफ्टवेयर और AI फीचर

इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के काफी बेहतरीन फीचर्स है जैसे कि:

  • इसमें XOS 14.5 का सॉफ्टवेयर है जो Android 14 पर बेस्ड है।
  • इसमें 2 साल के मेजर अपडेट्स है और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
  • इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स जो बहुत कम है और आप चाहे तो इसे अनइंस्टॉल भी कर सकते हो।

AI फीचर

इस स्मार्टफोन में AI के कई बेहतरीन फीचर्स जैसे कि इसमें AI वॉलपेपर जनरेटर का फीचर है, AI voice Assistant फीचर है, AI इरेजर है और बैटरी हेल्थ के लिए AI चार्जिंग प्रोटेक्शन का फीचर है।

Infinix Zero Flip Review: कैमरा फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कैमरा के कई बेहतरीन फीचर्स हैं जैस की:

  • इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का OIS प्राइमरी अपने डॉकैमरा है और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है।
  • इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा है।
  • इन कैमरा से आप काफी बढ़िया क्वालिटी के फोटोज ले सकते है जिसकी शार्पनेस और क्लैरिटी काफी होती है।
  • इसमें कैमरा कई मोड है जिससे आप कई तरह के बेहतरीन क्वालिटी में फोटोज ले सकते है।
  • इसमें आप रेयर और बैक से 4K में वीडियोग्राफी कर पाओगे।
  • इस स्मार्टफोन से आप काफी बढ़िया क्वालिटी में Vlog बना सकते है वो भी 4K में।
Infinix Zero Flip Smartphone Review

Related Posts

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन काफी बढ़िया है, इसका डिजाइन काफी क्रेजी और प्रीमियम दिखता है। इस फोन के बैक और फ्रंट में Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन है। इसका डिस्पले भी काफी बढ़िया है जिसमें कवर डिस्पले में 3.64 इंच AMOLED और मेन डिस्पले 6.9 इंच FHD + LPTO AMOLED है। इसमें 120 hertz का रिफ्रेश रेट है और साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass victus का प्रोटेक्शन भी है।

इस फ्लिप स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें Mediatek Dimensity 8020 (6nm) का प्रोसेसर है। इसमें आप आराम से PGMI और COD जैसे गेम आराम से खेल पाओगे वो भी लंबे समय तक। इसमें 4720 mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ आपको 70W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है और 10W का रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

इसमें कई बेहतरीन AI के फीचर्स भी है जैसे कि AI वॉलपेपर जनरेटर, AI इरेजर, AI असिस्टेंट आदि। सबसे बड़ी और हाइलाइटिंग फीचर इसका कैमरा फीचर है क्योंकि इसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है और 50 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसमें आप 4K में विडियोज बना सकते है वो भी काफी अच्छी क्वालिटी की। इसमें आप कई तरह के कैमरा मोड से बेहतरीन क्वालिटी के फोटोज भी ले सकते है।

FAQ

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में कोनसा प्रोसेसर है?

इस फ्लिप स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8020 (6nm) का प्रोसेसर है।

क्या Infinix Zero Flip IP certified है?

नहीं, Infinix Zero Flip स्मार्टफोन IP certified नहीं है जिसके कारण इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से नुकसान हो सकता है।

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में कोनसा AI फीचर है?

इस Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में AI वॉलपेपर जनरेटर, AI इरेजर, AI असिस्टेंट आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स है।

Leave a comment