Motorola Edge 50 Ultra: बढ़िया कैमरा, परफॉर्मेंस और भी जानिए क्या है खास…

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और नए बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ आए है। बाजार में बहुत कम ऐसे नए स्मार्टफोन आते है जो कैमरा, परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर और भी कई चीज में बढ़िया हो और कम बजट का भी हो। हाली में, बाजार में Motorola कंपनी का नया स्मार्टफोन आया है जो स्मार्टफोन के फीचर्स में ऑल राउंडर है और वैल्यू फॉर मनी भी है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Motorola rola Edge 50 Ultra के बारे में सब बताएंगे।

Motorola  Edge 50 Ultra स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडMotorola rola
मॉडल का नामMotorola rola Edge 50 Ultra 
रैम 16 GB
इंटरनल स्टोरेज1 TB
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
डिसप्ले6.67-inch FHD+ AMOLED Curved display, 144 Hz रिफ्रेश रेट
स्क्रीन बाइटनेस2800 Nits
रेयर कैमरा50 Megapixels प्राइमरी कैमरा, 64 MP टेलीफोटो कैमरा और 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा50 Megapixels
फ्लैशलाइटLED
बैटरी4500 mAh
चार्जर125W का चार्जिंग एडाप्टर है
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंटAvailable
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनForest Grey, Nordic Wood, and Peach Fuzz

Motorola  Edge 50 Ultra के बॉक्स में क्या है?

Motorola rola Edge 50 Ultra का बॉक्स दिखने में काफी बढ़िया और खुशबूदार होता है। इस बॉक्स में कई चीजे होती है जैसे की:

  • इसमें Motorola rola Edge 50 Ultra का स्मार्टफोन है।
  • इसमें एक मजबूत Case आता है।
  • इसमें एक USB TYPE C Cable है।
  • इसमें 125 W का चार्जिंग एडाप्टर है।
  • इसमें एक सिम कार्ड टूल है और कुछ डॉक्यूमेंट्स है।

Motorola  Edge 50 Ultra का डिजाइन और वजन

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी बढ़िया है और दिखने में काफी प्रीमियम जैसा भी लगता है। यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसका बैक लकड़ी से बना है और उसे स्क्रैच करने पर खुशबू भी आती है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले गोरिला ग्लास विकट्स से प्रोटेक्टेड है। Motorola Edge 50 Ultra IP68 Certified है। यह स्मार्टफोन पकड़ने में ज्यादा हल्का नही है और इसका वजन 197 ग्राम है।

Motorola  Edge 50 Ultra का डिस्पले

Motorola Edge 50 Ultra का डिस्प्ले काफी बाडिया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में 6.67 inch FHD+ AMOLED का कर्व्ड डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 2800 nits है।
  • इस स्मार्टफोन में 144 Hertz का रिफ्रेश रेट है।

इस स्मार्टफोन में मल्टीमीडिया का कमाल एक्सपीरियंस आपको देखने को मिलेगा क्योंकि आप इसमें HDR में मल्टीमीडिया का आनंद लेंगे पर इस स्मार्टफोन में आप Netflix HDR में नही देख सकते है।

Motorola  Edge 50 Ultra का परफॉर्मेंस 

यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस में काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 4nm का प्रोसेसर है।
  • इसका Antutu स्कोर 1.5 लाख के करीब है।
  • इस स्मार्टफोन में हाई सेटिंग्स पर गेम खेल पाओगे पर PGMI में 90 FPS का मोड नही है।
  • इसका LPDDR4X 8 GB RAM Type है और 512 GB UFS 4.0 ROM है।
  • इस स्मार्टफोन में आप दिनभर आराम से अपना कोई भी निजी काम कर सकते है या गेम खेल सकते है और यह स्मार्टफोन ज्यादा गरम भी नही होता

परफॉर्मेंस के लिए Motorola Edge 50 Fusion और Realme GT 6 स्मार्टफोन भी काफी बढ़िया ऑप्शन है।

Motorola Edge 50 Ultra की बैटरी 

इस स्मार्टफोन का कमाल की बैटरी फीचर्स है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 4500 mAh की है।
  • और इस स्मार्टफोन के साथ 125 Watt का चार्जिंग एडाप्टर है।
  • इसमें 50 Watt का वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी है।
  • यह स्मार्टफोन 20 मिनट से कम समय में ही 100% चार्ज हो जाता है। 

Motorola  Edge 50 Ultra का सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर काफि बढ़िया है क्योंकि:

  • इसमें Hello UI सॉफ्टवेयर आता है जो Android 14 पर बेस्ड है।
  • मोटोरोला के स्मार्टफोन में जो सॉफ्टवेयर होते उसमे काफी कस्टमाइजेशन करने को मिलते है और इस स्मार्टफोन में ज्यादा थर्ड पार्टी ऐप्स देखने को नही मिलेंगे और आप चाहे तो इन ऐप्स को हटा भी कर सकते है।
  • इसमें आपको 3 साल के मेजर अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है।
  • इसमें सॉफ्टवेयर के कई ऑप्शन हैं जेसे की Motorola unplugged, Think shield, Side bar, secure folder, Spilt screen, Side bar option shortcuts apps के लिए etc…

Motorola  Edge 50 Ultra का AI फीचर्स

इस स्मार्टफोन की सबसे कमाल की बात इसका AI फीचर है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन को अपने लैपटॉप से आराम से कनेक्ट कर सकते हो और अपना निजी काम आराम से कर सकते हो जैसे आपको फोन से लैपटॉप में कोई फाइल शेयर करना है तो बस फोन में स्वीप करने पर लैपटॉप में फाइल शेयर हो जाएगा, या कोई गाना सुनना हो या फोन की स्क्रीन को लैपटॉप में चलाना हो।
  • इस स्मार्टफोन में आप अपने हिसाब से वॉलपेपर बना सकते हो AI की मदद से प्रॉम्प्ट देकर।

Motorola  Edge 50 Ultra में कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में कई कनेक्टिविटी के ऑप्शन है जैसे की:

  • यह स्मार्टफोन में 4G VOLTE का सपोर्ट है।
  • इसमें latest WIFI 7 का सपोर्ट है।
  • इस स्मार्टफोन में  17 5G Bands है।
  • इसमें NFC है।
  • इस स्मार्टफोन में Bluetooth Version 2.4 है।

इसमें E – SIM का सपोर्ट नही है और बाकी नेटवर्क में यह स्मार्टफोन आपको बिलकुल परेशान नही करेगा।

Motorola  Edge 50 Ultra का कैमरा फीचर

इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी बढ़िया है है क्योंकि इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और हर कैमरा के अलग फीचर्स है।
  • इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, 50 MP का अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा है और 64 MP का 3x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा है।
  • इसमें 50 MP का सेल्फी कैमरा आता है।
  • इस ट्रिपल कैमरा सेटअप से आप कमाल के क्वालिटी फोटोस् ले सकते हो चाहे वो दिन मे ही या रात मे और इसमें आप 4k मे वीडियो तक शूट कर सकते हो। 

कैमरा में Realme Narzo 70 pro और Oppo F27 Pro+ भी काफी बढ़िया ऑप्शन है।

Motorola Edge 50 Ultra Review

FAQ

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन का Antutu स्कोर कितना है?

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन का Antutu स्कोर लगभग 1.5 lakhs.

Motorola Edge 50 Ultra में कोनसा प्रोसेसर?

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर जिसमें आप अपने निजी काम आया फिर गेमिंग आराम से कर सकते हो।

क्या Motorola Edge 50 Ultra बढ़िया स्मार्टफोन है?

है, Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन एक। बढ़िया स्मार्टफोन है क्योंकि इस स्मार्टफोन में है बढ़िया कैमरा, परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और भी बहुत कुछ।

Leave a comment