Nothing phone 2a Plus Review: बेस्ट कैमरा, परफॉर्मेंस और भी बहुत कुछ

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आए है एक और नए स्मार्टफोन के साथ। हाली में, बाजार में Nothing कंपनी का नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) Plus आया है। इस स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे है इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Nothing phone (2a) plus के बारे में बताएंगे।

Nothing phone (2a) Plus स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडNothing 
मॉडल नेमNothing phone (2a) Plus 
रैम 8 GB 
इंटरनल स्टोरेज256 GB 
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 pro (4nm)
डिस्प्ले6.7-inch FHD+ AMOLED, 120 Hz रिफ्रेश रेट
स्क्रीन ब्राइटनेस1300 Nits
रियर कैमरा50 Megapixels प्राइमरी कैमरा and 50 Megapixels 
फ्रंट कैमरा32 Megapixels and no. of front camera is 1
फ्लैशलाइटLED
बैटरी5000 mAh
चार्जरNo Charging adaptor is available 
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकAvailable
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनBlack and Grey 

Nothing Phone (2a) Plus के बॉक्स में क्या है

Nothing स्मार्टफोन के छोटे से बॉक्स में यह चीजे होती है:

  • इस बॉक्स में Nothing Phone (2a) plus का स्मार्टफोन है।
  • इसमें USB Type C चार्जिंग केबल है।
  • इसमें कुछ डॉक्यूमेंट्स और SIM Card Tool है।
  • इस बॉक्स में चार्जिंग एडाप्टर नही है आपको अलग से लेना होगा।

Nothing Phone (2a) Plus बिल्ड और वेट 

इस स्मार्टफोन का डिजाइन दिखने काफी क्रेज और टेकी दिखता है। इसका डिजाइन बाकी सारे स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है पर तब भी आपको इसका डिजाइन काफी पसंद आयेगा। इसका बैक पॉलीकार्बोनेट का बना है और इसका फ्रेम भी पॉलीकार्बोनेट का बना है। यह स्मार्टफोन उठाने में थोड़ा भारी लगता है पर इसका वजन 190 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.5 mm है। यह स्मार्टफोन IP54 certified है।

Nothing Phone (2a) Plus का पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्स और बटन है:

  • नीचे की तरफ, SIM Card tray है, USB Type C पोर्ट है, एक Microphone है और एक Speaker Grill है।
  • उपर की तरफ, एक Noise Cancelling Microphone है।
  • राइट साइड में, Power On/Off button है।
  • लेफ्ट साइड में, Volume Rocker है।

Nothing Phone (2a) Plus का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है:

  • इसमें 6.7 inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • इसमें 120 Hertz का रिफ्रेश रेट है।
  • इसमें 1300 nits का पीक ब्राइटनेस है।
  • इसका डिस्प्ले square और round फ्लैट जैसा है।
  • इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है।

Nothing Phone (2a) Plus का परफॉमेंस 

इस स्मार्टफोन का performance काफी बढ़िया है:

  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 pro (4nm) का प्रोसेसर है।
  • इसका Antutu स्कोर 7,60,000 के करीब है।
  • इसमें आप आराम से हाई ग्राफिक्स पर PGMI और COD जैसे गेम खेल सकते है।
  • इसमें 5000 mAh की बैटरी है और साथ में 50W का वायर्ड charging एडाप्टर भी मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है।

Nothing Phone (2a) Plus का सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के कई अच्छे फीचर्स है:

  • इसमें Nothing OS 2.6 सॉफ्टवेयर है जो Android 14 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड है।
  • इसमें आपको 3 साल के मेजर अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलता है।
  • इसमें आपको Virtual Ram भी मिलता है। 
  • इस स्मार्टोहाइन में AI Widget हैं जो वॉइस में आपको लेटेस्ट न्यूज सुनता है चाहे वो किसी भी कैटेगरी का हो जैसे की, टेक्नोलॉजी, स्पोर्स, राजनीति, मनोरंजन etc…
  • इसमें कोई थर्ड पार्टी ऐप्स नही है और आपको इसमें सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलेगा।

Nothing Phone (2a) Plus का कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इसमें 13 5G Bands का सपोर्ट है।
  • इसमें WIFI 6 का सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth Version 3.2 का सपोर्ट है।
  • इसमें NFC का भी सपोर्ट है।

Nothing Phone (2a) Plus का कैमरा फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कैमरा के काफी बढ़िया features है:

  • इसमें 50 Megapixels का प्राइमरी कैमरा है और 50 Megapixels का अल्ट्रावाइड कैमरा है।
  • इसमें 32 Megapixels का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें आप 4K 30FPS में फ्रंट और बैक से वीडियोग्राफी कर पाओगे।
  • इसमें आप काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज ले सकते है और इसमें कैमरा के कई फीचर्स भी है जिससे आप अलग – अलग मोड में फोटोज ले पाओगे।

Related Posts

Nothing phone 2a Plus काफी बढ़िया स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन दिखने में काफी क्रेज और टेकी जैसा है। इसका डिजाइन बाकी सारे स्मार्टफोन की तरह जैसा है बस कलर का फर्क है। इसमें कई पोर्ट्स और बटन है। इसका डिस्प्ले काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 7300 pro (4nm) का प्रोसेसर है। इसमें आप हाई सेटिंग्स पर PGMI और COD जैसे गेम खेल सकते हो। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी हैं, इसमें 50 W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है और 5W का रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है।

 इस स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर भी काफी अच्छा है, इसमें Android 14 का सॉफ्टवेयर है और AI Widget भी है को वॉइस में अलग – अलग विषय पर ताजा खबरें बताता है। इस स्मार्टफोन के 13 5G Bands का सपोर्ट है, इसमें NFC है, WiFI 6 और bluetooth Version 5.2 का सपोर्ट है। इसका कैमरा भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसका प्राइमरी कैमरा 50 Megapixels का है और 50 Megapixels का अल्ट्रावाइज कैमरा है। इसमें 32 Megapixels का सेल्फी कैमरा है। इसमें आप 4K 30 FPS में फ्रंट और बैक से वीडियोग्राफी कर सकते है और काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज अलग अलग – अलग मोड से ले सकते है।

क्या Nothing phone 2a Plus वॉटरप्रूफ है?

है, Nothing phone 2a Plus वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह IP54 certified है.

क्या Nothing phone 2a Plus IP Certified है?

हा, Nothing phone 2a Plus IP54 Certified है और इसके कारण इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से कोई खतरा नही है।

क्या Nothing phone 2a Plus NFC का सपोर्ट है?

हा, Nothing phone 2a plus में NFC का सपोर्ट है और इसमें कई कनेक्टिविटी के ऑप्शन भी है।

Leave a comment