Realme GT 6 Review: बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और नए स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, Realme ब्रांड का नया स्मार्टफोन बाजार में आया है Realme GT 6। यह फोन को लोगो को काफी पसंद आ रहा है इसके कैमरा, फीचर्स, परफॉर्मेंस, डिजाइन के कारण। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Realme GT 6 स्मार्टफोन के कैमरा, परफॉर्मेंस, बिल्ड और क्वालिटी, डिजाइन etc. के बारे में सारी जानकारी बताएंगे।

Realme GT 6 स्पेसिफिकेश

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडRealme 
मॉडल का नामRealme GT 6
रैम 8 GB
इंटरन स्टोरेज128 GB/256 GB 
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
डिस्पले6.78-inch LPTO, AMOLED display, 120 Hz Refresh rate,
ब्राइटनेस6000 Nits
रेयर कैमरा50 Megapixels primary camera, 50 MP Teleports Camera and 8MP Ultrawide Camera 
फ्रंट कैमरा32 Megapixels and no. of front camera is 1
फ्लैशलाइटLED
बैटरी5500 mAh
चार्जर120 W Charging adaptor is available 
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकAvailable
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनRazor Green and Fluid Black

Realme GT 6 के बॉक्स में क्या है?

Realme GT 6 के बॉक्स में यह देखने को मिलता है:

  • इसमें Realme GT 6 का स्मार्टफोन है।
  • इसमें 120W का चार्जिंग एडाप्टर है।
  • इसमें USB TYPE C केबल है।
  • इसमें इस स्मार्टफोन का एक Case है।
  • इसमें सिम कार्ड टूल है और कुछ डॉक्यूमेंट्स है।

Realme GT 6 का डिजाइन और वजन

Realme GT 6 का डिजाइन काफी बढ़िया और दिखने में काफी हद तक अपने पहले के स्मार्टफोन Realme GT 6T कि तरह ही है। यह स्मार्टफोन काफी हल्का है क्योंकि इसका वजन 201 Grams है।

Realme GT 6 का बिल्ड क्वॉलिटी

यह स्मार्टफोन काफी मजबूत है क्योंकि इसके display में Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन है और इसका बैक ग्लास का बना हुआ है। Realme GT 6 IP64 Certified इस स्मार्टफोन के दो – तीन फीट से गिरने पर भी जरा सा स्क्रैच तक नही लगता और स्मार्टफोन आराम से चलता है।

Realme GT 6 में पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में पोर्ट्स और बटन के कई ऑप्शन है है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन के राइट में, Volume rocker और Power On/Off बटन है।
  • इस स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में कोई बटन नही है।
  • इस स्मार्टफोन के नीचे की तरफ, SIM Card Tray है, Microphone  है, USB TYPE C है और Speaker Grill है।
  • इसके उपर की तरफ, Noise Cancelling microphone है, IR blaster है, और Speaker Grill है।

Realme GT 6 का डिस्पले

इस स्मार्टफोन का डिस्पले काफी बढ़िया है क्योंकि: 

  • Realme GT 6 का डिस्पले 6.78 inch का LPTO Amoled है।
  • इस स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 6000 nits है।
  • इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।
  • इस स्मार्टफोन का Screen to body ratio काफी ठीक है। 

Realme GT 6 का परफॉर्मेंस और बैटरी

Realme के स्मार्टफोन अपने परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है और इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन का Antutu Score 1508241 है।
  • इसमें आप आराम से High settings पर दिनभर PGMI और COD जैसे गेम खेल सकते है और यह स्मार्टफोन ज्यादा गरम भी नही होता।
  • यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग में काफी बढ़िया है और आप इसमें अपने निजी काम दिनभर कर सकते है बिना किसी रुकावट के।
  • इसमें 5500 mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W का एडाप्टर मिलता है जो काफी जल्दी चार्ज भी हो जाती है।

परफॉर्मेंस और बैटरी में Realme Narzo 70 pro और Infinix Note 40 pro भी काफी बढ़िया स्मार्टफोन है। यह दोनो स्मार्टफोन कम बजट में भी है।

Realme GT 6 का सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन में आपको यह सॉफ्टवेयर फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की:

  • इसमें Realme UI का सॉफ्टवेयर है जो Android 14 पर बेस्ड हैं।
  • इसमें 3 साल के मेजर अपडेट्स आते है और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स आता है।
  • इसमें आप प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स को हटा सकते है और यह तक की इसमें इसका ब्राउजर भी हटा सकते है।

Realme GT 6 में।कनेक्टिविटी और सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इसमें WIFI 6 का ऑप्शन है।
  • इस स्मार्टफोन में 5G Network का सपोर्ट है।
  • इसमें 360° NFC का भी ऑप्शन है।
  • इस स्मार्टफोन में  13 5G Bands है।
  • और इसमें bluetooth version 5.2 है।

इसमें सारे सेंसर्स है जैसे फेस अनलॉक, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर etc… और सब काफी स्मूथली काम भी करते है।

Realme GT 6 के कैमरा फीचर्स

इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी कमाल का है क्योंकि इसमें कई फीचर्स है:

  • इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, 50 MP का टेलीपोर्ट वाला कैमरा है और 8 MP का अल्ट्रावाइट कैमरा है।
  • इसमें फ्रंट कैमरा 32 MP IMX 615 का है जिससे आप काफी क्वालिटी के फोटोज ले पाओगे।
  • इस स्मार्टफोन से फोटो काफी अच्छी आती है।
  • इसमें कैमरा के कई मोड है जैसे की AI night vision mode, Time lapse, Dual mode, Portrait mode, slow motion mode, Pano mode etc.. है।
  • इसमें लो लाइट कंडीशन में भी अच्छे फोटो आते है।
  • इसमें वीडियो आप 4K 30 FPS HDR में शूट कर सकते है।

कैमरा के लिए Realme Narzo 70 pro और Oppo F 27 pro भी काफी बढ़िया स्मार्टफोन है और यह दोनो स्मार्टफोन Realme GT 6 से काफी सस्ता भी है।

Realme GT 6 Review

Realme GT 6 काफी बढ़िया स्मार्टफोन है, इसका design बाकी स्मार्टफोन की तरह जैसा है जिसका लुक देखने में काफी अच्छा है। इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें 50 MP का दो कैमरा है, 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है और इसमें 32 MP का सेल्फी कैमरा है जिसे आप काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज और विडियोज शूट कर सकते है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर है जिससे लंबे समय आप हाई ग्राफिक्स में गेम खेल सकते है और अपने निजी काम भी कर सकते है। इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा है क्योंकि इसमें 5500 mAh की बैटरी है और साथ में 120W का चार्जिंग एडाप्टर भी मिलता है।

इसमें कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है और खासकर इसमें 360° NFC है। यह स्मार्टफोन IP64 certified है वो भी Gorilla ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। यह स्मार्टफोन ₹40,000 से कम में काफी बढ़िया स्मार्टफोन है जिसमे आपको कई प्रीमियम लेवल के फीचर्स देखने को मिलेगा।

Realme GT 6 स्मार्टफोन का प्राइस कितना है?

Realme GT 6 स्मार्टफोन आपको ₹40000 से कम में पॉपुलर e कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा।

क्या Realme GT 6 स्मार्टफोन IP Certified है?

हा, Realme GT 6 स्मार्टफोन IP64 Certified जिसके कारण इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से कोई परेशानी नहीं होगी।

Realme GT 6 स्मार्टफोन में कोनसा प्रोसेसर?

Realme GT 6 स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर है।
इसमें PGMI और COD जैसे हाई ग्राफिक्स के गेम आराम से खेल सकते है वो भी लंबे समय तक।

Leave a comment