Samsung Galaxy M35 Review: बढ़िया स्मार्टफोन वो भी कम बजट में, जानिए क्या है इसमें खास

नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम एक और नए स्मार्टफोन के साथ आए है जो हाली में बाजार में आया है। इस स्मार्टफोन की लोगो की बीच बहुत चर्चा है। हाली में Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 आया है जो कम बजट और काफी बढ़िया स्मार्टफोन भी है। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

Join WhatsApp WhatsApp Join Now on WhatsApp

Samsung Galaxy M35 स्पेसिफिकेशन

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडSamsung 
मॉडल का नामSamsung Galaxy M35
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB/256GB
प्रोसेसरExynos 1380 (5 nm)
डिस्पले6.6 inch FHD+ Super Amoled, 120 Hertz
ब्राइटनेस1000 Nits
रेयर कैमरा50 Megapixels प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रावाइड कैमरा and 2 MP मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा13 Megapixels
फ्लैशलाइटLED
बैटरी6000 mAh 
चार्जरकोई भी चार्जिंग एडाप्टर नहीं है 
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकNot Available
फेस लॉकAvailable
कलर ऑप्शनMoonlight Blue, Daybreak Blue, and Thunder Grey
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिएClick Here
हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कीजिएClick Here

Samsung Galaxy M35 के बॉक्स में क्या है?

इस स्मार्टफोन के छोटे से बॉक्स में हम यह चीजे देखने को मिलती है:

  • इसमें Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन है।
  • इसमें USB Type C चार्जिंग केबल है।
  • इसमें कुछ डॉक्यूमेंट्स है और सिम कार्ड टूल है।

Samsung Galaxy M35 डिजाइन और वजन

इस स्मार्टफोन का डिजाइन किसी प्रीमियम लेवल के स्मार्टफोन से कम नही है काफी बढ़िया डिजाइन है। यह स्मार्टफोन ज्यादा हल्का नही है क्योंकि इसका वजन 205 ग्राम है क्योंकि इसमें 6000 mAh की बैटरी है।

Samsung Galaxy M35 पोर्ट्स और बटन

इस स्मार्टफोन में कई पोर्ट्स और बटन है:

  • इसमें नीचे की तरफ, एक माइक्रोफोन, एक USB TYPE C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल है।
  • इसमें उपर की तरफ सिर्फ एक Noise Cancelling माइक्रोफोन है।
  • राइट साइड में, Power On/Off बटन है और Volume Rocker है।
  • लेफ्ट साइड में, सिर्फ एक सिम कार्ड ट्रे है।

Samsung Galaxy M35 की बिल्ड क्वॉलिटी

इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन जिससे एक दो फीट से गिरने पर भी इसमें एक निशान तक नही लगता और फोन आराम से चलता है। यह स्मार्टफोन IP सर्टिफाइड नही है।

Samsung Galaxy M35 का डिस्पले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में 6.6 inch FHD+ Super Amoled डिस्प्ले है।
  • इसका पीक ब्राइटनेस 1000 nits है।
  • इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 Hertz है।
  • इसमें Centre punch hole है और इसके बेजेल एवरेज साइज के है।

Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है।

Samsung Galaxy M35 का परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 (5 nm) का प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 6,23,961 है।
  • इसमें आप हाई सेटिंग्स पर गेम खेल सकते हो काफी लंबे समय तक और यह स्मार्टफोन ज्यादा गरम भी नही होता है।
  • इस स्मार्टफोन का CPU 81% है जो सच में काफी बढ़िया है।
  • इसमें आप नॉर्मल गेमिंग 60 FPS में कर पाओगे और हाई में आप HDR 40 FPS गेम खेल पाओगे।
  • इसमें वेपर कूलिंग चैंबर है जिससे फोन ज्यादा गरम नही होता और आप लंबे समय तक आम से गेम खेल पाओगे।

Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन भी काफी अच्छा ऑप्शन है जिन्हे काम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन चाहिए।

Samsung Galaxy M35 का सॉफ्टवेयर

यह स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर में काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • यह स्मार्टफोन का प्राइस रेंज कम होने के बाद भी इसमें आपको 4 साल के मेजर अपडेट्स और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में One UI 6.1 का सॉफ्टवेयर है जो  Android 14 का है।
  • इसमें आपको बेफालतू का ज्यादा थर्ड पार्टी ऐप्स देखने को नही मिलेगा कुछ है जिसे आप अनइंस्टॉल कर सकते है बाकी इसका सॉफ्टवेयर काफी क्लीन है।
  • इसमें secure folder ही जिससे आप अपने डेटा को सिक्योर रख सकते है, इसमें knox security है, Samsung Wallet है और साथ में और भी कई चीज आपको इसमें देखने को मिलेगी।

Samsung Galaxy M35 का मल्टीमीडिया

इस स्मार्टफोन में आपको मल्टीमीडिया में आपको काफी मजा आएगा क्योंकि इसका डिस्प्ले बड़ा है, काफी अच्छी क्वालिटी का है और स्पीकर भी काफी बढ़िया है। इसमें वीडियो क्वालिटी काफी शार्प और क्लियर दिखता है।

Samsung Galaxy M35 में कनेक्टिविटी और सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट है।
  • इसमें NFC का सपोर्ट है।
  • इस  स्मार्टफोन bluetooth Version 5.3 है।
  • इस स्मार्टफोन में WIFI 6 का भी सपोर्ट है।

इस स्मार्टफोन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर्स नही है, फेस अनलॉक सेंसर है और बाकी सारे सेंसर्स है जो अच्छे से काम करते है।

Samsung Galaxy M35 का कैमरा

इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी कमाल का है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
  • इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, और 2MP का मैक्रो कैमरा है।
  • इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें फोटोज नॉर्मल कंडीशन काफी अच्छी फोटोज निकल के आते है और लो लाइट कंडीशन में भी बढ़िया क्वालिटी के फोटोज आते है। 
  • इसमें आप 4K 30 FPS में फ्रंट से और बैक से वीडियो शूट कर पाओगे।
  • इसमें कैमरा के कई फीचर्स हैं जैसे की Fun mode, Portrait mode, macro mode, Pano mode, Slow mode, Night mode, panorama etc..
Samsung Galaxy M35 Review

Related Posts

Samsung Galaxy M35 काफी बढ़िया स्मार्टफोन है खासकर उन लोगो के लिए जो लोग कम बजट में एक अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नही है। इसमें 6.6 inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 1000 nits का है। इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है जिसमे आप हाई सेटिंग्स पर PGMI जैसे गेम खेल आराम से सकते हो क्योंकि इसमें Exynos 1380 (5 nm) का प्रोसेसर है। इसका कैमरा भी काफी कमाल का है जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी के फोटोज और वीडियो ले पाएंगे।

Samsung Galaxy M35 का प्राइस कितना है?

Samsung Galaxy M35 एक बढ़िया स्मार्टफोन जिसमें आपको कम बजट में काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे इसका कैमरा, परफॉर्मेंस, और भी बहुत कुछ वो भी ₹20000 से कम में।

Samsung Galaxy M35 में कोनसा प्रोसेसर है?

इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 (5 nm) प्रोसेसर है जिसके कारण आप इसमें PGMI और COD जैसे गेम आप आराम से लंबे समय तक खेल पाओगे।

क्या Samsung Galaxy M35 IP सर्टिफाइड है?

नहीं, Samsung Galaxy M35 IP certified नहीं है जिसके कारण यह स्मार्टफोन को धूल और पानी खराब हो सकता है।

Leave a comment