Srk Top upcoming movies after Dunki

नमस्ते आप सबका स्वागत है हमारे न्यू ब्लॉग पोस्ट में। हम सब जानते ही है की बॉलीवुड का असली किंग कौन है, और one and only शाहरुख खान। शाहरुख खान जी ने कई बार अपने काम के जरिए यह बात प्रूफ भी की है की वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के असली किंग है। 2023 का साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी कौफनाफ रहा क्योंकि बॉलीवुड की कई फिल्मे फ्लॉप पर फ्लॉप हुए जा रही थी पर शाहरुख खान की फिल्मों ने इस डूबते हुए बॉलीवुड को फिर से बचाया अपनी तीन फिल्मों के साथ पठान, जवान और डंकी मूवी के साथ। यह तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की है अगर हम दो फिल्मों की बात करे पठान और जवान इन दोनो फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और शाहरुख खान नई फिल्म डंकी से भी लोगो को यही उम्मीद है की यह फिल्म भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। लेकिन अभी यही खत्म नही हुआ है क्योंकि शाहरुख खान फ्यूचर में और धमाकेदार फिल्मों के साथ नजर आएंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Srk Top upcoming movies after Dunki पर चर्चा करेंगे।

War 2

War 2, war फिल्म का स्कूल है। War 2 एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन और थ्रिलर फिल्म होगी। यह फिल्म यश राज फिल्म स्पाई यूनिवर्स की 6 फिल्म होगी। यह फिल्म पूरी देशभक्ति से भरी होगी और इसलिए यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इसकी पहली फिल्म 2019 में आई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के कमाल के दोनो ने इस फिल्म में काफी मतवपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी और 475 crore की कमाई की थी। और अब war 2 में रितिक रोशन के साथ शाहरुख खान और NTR भी नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करेंगे और भी काफी बेहतरीन स्टार कास्ट नजर आएंगे। और इसमें कोई शक नही की यह फिल्म भी इसकी पहली फिल्म की तरह हिट होगी पर इस बार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले फिल्म से ज्यादा कमाई करेंगी।

Pathaan 2

Srk की Pathan 2, pathan फिल्म का sequel है। Pathan 2 एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन और थ्रिलर फिल्म होगी। यह फिल्म यश राज फिल्म स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म हो सकती है। यह फिल्म काफी देशभक्ति और एक्शन से भरी हुई होगी वो भी कमाल की स्टार कास्ट के साथ। और इसी कारण से यह फिल्म की रिलीज़ होने की संभावना है की ये फिल्म गणतंत्र दिवस या स्वतंत्र दिवस के करीब होगी क्योंकि अगर हम इसके पिछले फिल्म की बात करे तो यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई थी। और पठान फिल्म ही पहली फिल्म है जो ब्लॉकबस्टर हिट रही। Srk की Pathan फिल्म मे हमे सलमान खान का छोटा सा cameo भी देखने को मिला था और अगले फिल्म मे भी काफी उम्मीद है की वो हमे SRK के साथ कमाल के cameo के देखने को मिल सकते है। Pathan फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके डूबते हुए बॉलीवुड को बचाया था क्योंकि SRK के ही फिल्मे है जिसने 2023 में अपनी छाप छोड़ी वो 1000 करोड़ की कमाई के साथ। और इसके काफी संभावना है की इसकी अगली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से काफी ज्यादा कमाई करेगी।

Srk और Thalapathy Vijay

Jawan और Leo फिल्म के global success के बाद jawan फिल्म के director और storywriter Atlee ने यह कहते हुए खुलासा किया है की वो बॉलीवुड के king srk और तमिल सिनेमा के star thalapathy vijay के साथ भविस्य मे फिल्म बनाने की योजना है। और Atlee की योजना पर विजय का कहना है की आप script लाइये, मै definitely is पर काम करूँगा और शाहरुख खान का यही कहना है की अगर आप गंभीर है तो जरूर मै इस पर काम करूँगा। यह फिल्म कब तक आएगी इसका अभी कोई update नहीं है पर इसमें कोई शक नही की जब यह फिल्म आएगी यह बहुत रकॉर्ड तोड़ेगी। 

JAWAN 2

Srk कि जवान 2, जवान का sequel है। Jawan 2 एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्म होगी। Srk की फिल्म जवान 2023 ki blockbuster हिट फिल्म है जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। Jawan फिल्म ने के रिकॉर्ड तोरे है और इसका श्रेय इस फिल्म के कलाकारों को जाता है और खासकर srk को जिन्होंने दो भूमिका निभाई बाप और बेटे की। Jawan के बेहतरीन सक्सेस के बाद ये बात confirm है की ये फिल्म जवान 2 जरूर आएगी। Atlee जो jawan के director है और उनका इस फिल्म।से पहला debut है हिंदी सिनेमा में, उन्होंने कहा है की वैसे तो मै अपनी फिल्मों का sequel नही बनाता हु पर अगर जवान फिल्म successful रही तो मै definitely इसके part 2 पर काम करूँगा। 

Tiger vs Pathaan

Tiger vs Pathan पर हाली मे update मिला है की इस फिल्म की शूटिंग 2024 मे शुरू हो जाएगी और इस फिल्म की रिलीज़ डेट 2026 हो सकती है। अब तक tiger और पठान एक दूसरे के साथ cameo scene मे नज़र आ रहे थे पर बहुत ही जल्द सलमान खान और शाहरुख खान हमे फिर से साथ दिखने वाले हैं। थियटर मे अब तक इनके cameo scene पर इतना हंगामा हो रहा था तो इनके फिल्म पर कितना हंगामा होगा। Tiger और पठान दोनों फिल्म अब तक successful रही है। दोनों की फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। पर दोनो के फैंस यह सोच में डूबे तो होंगे की किस कारण से टाइगर और पठान एक दूसरे के दुश्मन बन गए, इस बारे में अब तक कोई अपडेट की नही गई है।

ये थी srk की आने वाली फिल्म पर अभी यही खत्म नही हुआ है क्योंकि शाहरुख खान जी के अभी और फिल्में है जितने में वो खुद का बॉलीवुड बना सकते है। शाहरुख खान की फ्यूचर में और भी कई फिल्मे आने वाली है इन्हे छोड़कर जो भी करोड़ों में कमाई करेगी और वो फिल्मे काफी हद confirm है की वो।हम देखने के मिलेगी।

फिलहाल इस ब्लॉग में बस इतना ही अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो शेयर कीजिए, comment कीजिए।

Leave a comment