Monkey Man Release Date, Star Cast and Crew, Trailer, plot and more..

नमस्ते आपका हमारे नए ब्लॉग में स्वागत है। आज के ब्लॉग में हम एक नए फिल्म पर बात करेंगे। यह फिल्म एक नई आनेवाली हॉलीवुड की फिल्म है जिसे भारत में बनाया है। इस फिल्म का नाम Monkey Man है जिसे भारत में बनाया गया है। Monkey man एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन खुद इस फिल्म के हीरो यानी देव पटेल ने की हैं। देव पटेल की 2008 में Slumdog millionaire फिल्म आई थी जिसे हम भारतीयों ने देसी फिल्म समझकर बहुत प्यार दिया था पर वह फिल्म देसी नही इंटरनेशनल फिल्म यानी ब्रिटिश ड्रामा फिल्म थी। स्लमडॉग millionaire में कई bollywood एक्टर्स ने काम किया था और इस फिल्म ने कई अवार्ड्स भी जीते और ऑस्कर भी। अब देव पटेल की नई फिल्म आ रही है जिसे described किया गया है john wick मुंबई में। यह फिल्म उनकी पहली फिल्म है जिसका निर्देशन देव पटेल खुद कर रहे है। इस ब्लॉग में हम Monkey man Release Date,Star Cast & Crew, plot, Trailer and more पर बात करेंगे।

Monkey man Film Overview

नाममंकी मैने (Monkey Man)
देशकनाडा और यूनिटेड स्टेस (Canada and United states)
भाषाअंग्रेजी (English)
Star cast (Star कास्ट) देव पटेल (Dev patel) 
निर्देशक (Directed By) देव पटेल (Dev patel)
पटकता किया है (Screenplay by)देव पटेल, जॉन कॉली (John collee)
कहानी लिखी है (Written By) देव पटेल
द्वारा उत्पादित (Produced By) देव पटेलजॉर्डन पीले (jordan peele)जामों थॉमस (Jamon Thomas)
संगीत दिया है (Music By)हाउस्चका(Hauschka)
बजट (Budget)लगभग 300 करोड रुपए या ज्यादा
रिलीज डेट (Release Date)5 अप्रिल 2024

Monkey man Star Cast & Crew members

Monkey man एक इंटरनेशनल फिल्म है जिसे भारत में बनाया गया है और इस फिल्म में भूमिका निभाने वाले ज्यादा तर भारतीय है और कुछ लोग विदेश के है।

  • देव पटेल, एक ब्रिटिश एक्टर है और इन्होंने इस में main character की भूमिका निभाई है
  • शार्ल्टो कोपले, एक south african एक्टर है
  • पिटोबाश, एक भारतीय actor है
  • -विपिन शर्मा, एक भारतीय actor है
  • सिकंदर खेर, एक भारतीय actor है
  • सोभिता धूलिपाला, एक भारतीय actress है जिनका यह पहला हॉलीवुड debut फिल्म है
  • अश्विनी कालसेकर (Ashwini kalsekar)
  • अदिति कालकुंटे (Aditi kalkunte)
  • मकरंद देशपांडे (Makarand deshpande)

इस फिल्म को बनाने में इन crew members का हाथ है:

  • इस फिल्म के Director, writer, producer और screenplay किया है, देव पटेल जो इस फिल्म के main character है
  • इस फिल्म के और producer है Jomon Thomas, Jordan Peele, Win Rosenfeld, Ian Cooper, Basil Iwanyk, Erica Lee, Christine Haebler और Anjay Nagpal
  • इस फिल्म की cinematography Sharone Meir ने की है।
  • इस फिल्म में music दिया है hauschka ने।
  • और screenplay किया Dev patel, जॉन कॉली, और Paul Angunawela ने।

Monkey Man Trailer

Monkey man का trailer  26 जनवरी को आया था और trailer  के आने के कुछ घंटों में इसे लाखो लोगो ने देख लिया था। Trailer  लोगो को काफी पसंद आ रहा है और trailer  देख के लग रहा की जॉन विक मुंबई में आ गया है। Trailer  की शुरुआत अपने हीरो से होती जिसका किरदार (Dev patel) देव पटेल ने निभाया है। हीरो अपने मां के बारे बताता है की उसकी मां उसे बचपन में कहानियां सुनाया करती थी जिसमे कैसे एक protector बुरे लोगो से मासूमों को बचाता है और इसमें protector अपने हनुमान को बताया गया है जिन्हे सफेद बंदर खा गया है इस trailer  में। और यही कहानी अपने हीरो को inspire करती है की उसे भी कमजोर लोगो को बुरे लोगो से बचाना है। इसके बाद धीरे धीरे trailer  एक धमाकेदार मोड़ पे पहुंचता है जिसमे हमे खूब सारा एक्शन देखने को मिलता वो भी पंजाबी गाने के साथ जिसे देखकर आप भी बोलेंगे की जॉन विक मुंबई आ गया है और इसे डायरेक्ट करने वाले, इस फिल्म की कहानी लिखने वाले अपने हीरो ही है जिनकी यह पहली फिल्म है जो उन्होंने खुद डायरेक्ट की है। यहा तक की trailer  कुछ ऐसे भी एक्शन सीन है जो आपको हैरान का देगी। 

Monkey man Release Date

गणतंत्र दिवस के रात को Monkey man का ट्रेलर आया था और चंद गन्टो मे ही ट्रेलर को लाखों लोगो ने देखा और like भी किया। Monkey man 29 october 2018 को बताया गया था की देव पटेल अपने निर्देशन की शुरुआत monkey man फिल्म से करेंगे। फिर 2021 12 मार्च को यह बताया गया की फिल्म की shooting कंप्लीट हो चुकी है वो भी ‘ john wick mumbai में ‘ इस वर्णन के साथ।

तो, आप सबको इस फिल्म का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह फिल्म 5 April 2024 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। 

Monkey man Budget and OTT Platform

Monkey man के budget की बात करे तो exact figure के बारे में नही इन्होंने नही बताया या पर सुनने में आया है की इस फिल्म को थिएटर पे रिलीज करने से पहले इसके राइट्स को एक OTT  Platform  ने 35 मिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था जो लगभग 290 करोड़ रूपये के बराबर है। पर जब इस फिल्म को जॉर्डन पीले ने देखा जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर है तक उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई और उन्होंने सोचा कि इस फिल्म को तो थिएटर पर रीलीज होनी चाहिए। फिर जॉर्डन पीले की प्रोडक्शन कंपनी से इस फिल्म को खरीद लिया और अब यह फिल्म थिएटर पर रीलीज होगी। 

Monkey man Plot/Storyline

इस फिल्म के स्टोरी की बात करे तो ट्रेलर में ही दिखाया है की अपना हीरो जब बच्चा होता है जब उसकी मां कहानी सुनाया करती थी जिसमे एक डेमन किंग और उसके सिपाहियो होते है जिन्होंने बहुत तबाही मचाई जिसे काफी लोग मारे जाते है पर फिर एक protector आता है जिसे हनुमान दिखाया गया है और इस फिल्म में हनुमान को  व्हाइट मंकी कहा गया है और वो कमजोर लोगो को बुरे लोगो से बचाते है। और ऐसा ही आने हीरो के साथ होता जब वह बच्चा होता तब एक businessman politician के सिपाहियो जो पुलिस प्रशासन है वो हीरो के गांव में तबाही मचाई और उस तबाही में काफी लोग मारे गए शायद इस हादसे में हीरो की मां भी मर गई। कहानी शिफ्ट होती है जब हीरो बड़ा हो चुका है और बचपन से ही हीरो इन्ही सब के लिए काफी स्ट्रगल कर रहा ताकि डेविल और उनके सिपाहियो से अपना बदला ले पाए और वो कमजोर लोगो की मदद कर पाए बुरे लोगो से एक protector व्हाइट मंकी यानी हनुमान की तरह है। इस ट्रेलर में हमे businessman politician का खुद का एक होटल भी दिखाया जाता है जिसमे शायद कुछ इलीगल काम भी हो रहे है और उस होटल में अपना हीरो कई छोटे मोटे काम कर रहा ताकि वो इस businessman politician तक पहुंच पाए अपना बदला लेने के लिए उसके सिपाहियो को मारके। और फिर अपना One man army की तरह सब सिपाहियो से लड़ता हुआ दिखाई भी देता है।

पर overall, पूरा trailer काफी बाडिया है और इसे इतने खूबसूरती से बनाया है की बहुत कुछ देखने के बाद भी ज्यादा आइडिया नही होता की इस फिल्म के बारे में और अपने हीरो का क्या होगा क्या वो आखिरी में जिंदा भी बचेगा या नही।

Leave a comment