नमस्ते आपका हमारे नए ब्लॉग में फिर से स्वागत है। दोस्तो, अभी इस साल की शुरुआत ही हुए है की हर कुछ दिनों में नए फिल्मों का ट्रेलर आ जाता है। अभी तक कई jaw dropping फिल्मों के ट्रेलर आ चुके है और इन फिल्मों का लोगो को बहुत इंतजार भी पर हाली में एक और फिल्म का ट्रेलर आया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है और इस फिल्म का नाम Road House है। Road House एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और यह फिल्म 1989 में आई Road house पर remake है। 1980s में बनी Road house लोगो को काफी पसंद आई थी और इस फिल्म को लोगो ने बहुत प्यार भी दिया। और अब 35 साल बाद इस फिल्म को reimagine किया गया है कुछ नए idea के साथ जिसमे नई Star Cast, story और धमाकेदार एक्शन होंगे। इस फिल्म के Star cast काफी जबरदस्त है क्योंकि इस फिल्म विलेन खुद एक professional UFC फाइटर जिनका यह पहला फिल्म है और हम इनके बारे में भी आगे इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे। तो आज के इस ब्लॉग में हम Road house Release Date, Star Cast & Crew, Trailer, Plot and more पर चर्चा करेंगे।
Road house Film Overview
नाम | Road house (रोड हाउस) |
देश | यूनाइटेड स्टेट्स (United States) |
भाषा (Languages) | अंग्रेजी |
आधारित है (Based on) | Road house Film (1989) by डेविड ली हेनरी(David Lee Henry) एंड हिलेरी हेनकिन (Hilary henkin) |
स्टार कास्ट (Star cast) | जेक गिलेनहाल (Jake Gyllenhaal)बिली मैगनसैन (Billy Magnussen)डेनिएला मेल्चियोर (Daniela Melchior) |
Directed By (निर्देशक) | डॉग लिमन (Doug liman) |
Written By (द्वारा लिखित) | एंथोनी बगरोज़ी (Anthony Bagarozzi)चार्ल्स मोंड्री (Charles Mondry) |
Produced By (द्वारा उत्पादित) | जोएल सिल्वर (Joel Silver) |
Music By(संगीत दिया है) | क्रिस्टोफ़ बेक (Christophe Beck) |
बजट (Budget) | जानकारी नहीं है |
Release date | 9 मार्च 2024 |
Road house Release Date
Road house का ट्रेलर लोगो को काफी पसंद आ रहा है और उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। पर आप लोगो को ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा क्योंकि Road house जल्द ही ‘Amazon prime video’ OTT platform पर 9 मार्च को रीलीज होगी।
Will Road house Release in Theatres?
Road house फिल्म theatres पर रीलीज नही होगी हालाकि इस फिल्म producer joel सिल्वर, इस फिल्म के director Doug लीमन और यह तक jake gyllenhaal ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद काफी कोशिश की की इस फिल्म को theatres पर रीलीज करे लेकिन Road house amazon prime पर ही रिलीज होगी।
इसका एक और कारण भी है की जब COVID – 19 का समय था तब बहुत कम फिल्म थी जो थिएटर पर रीलीज हो रही थी और लोग चाहते भी थे की वह नए फिल्मों को theatres पर ही देखे पर इस पैंडेमिक के कारण नए फाइल उतनी अच्छी कमाई नही कर पा रही थी लेकिन COVID – 19 pandemic ने लोगो की सोच काफी हद तक बदल दी है और अब तो ज्यादा से ज्यादा लोग नई फिल्मों को घरों में आराम से बैठकर देखना पसंद करते है और नई फिल्मे अच्छी कमाई भी कर रही है। तो overall, इस फिल्म को theatres पर रीलीज न करके OTT platform पर रीलीज करना कोई बुरा ऑप्शन नही है खासकर उन लोगो के लिए जो नई फिल्मों का मजा घर बैठकर ही लेना चाहते है और ऐसे लोगो की मात्रा बहुत ज्यादा भी जो गई है।
Road House Star Cast & Crew
Road House फिल्म का लोग काफी इंतजार क्योंकि उसमे से एक वजह यह है कि इस फिल्म के Star cast है जिनके इस फिल्म में साथ काम करने से यह फिल्म लोगो के लिए और ज्यादा स्पेशल बन गई है:
- जेक गिलेनहाल (Jake Gyllenhaal), एलवुड डाल्टन (Elwood Dalton) के भूमिका में, जो इस फिल्म के हीरो है।
- डेनिएला मेल्चियोर (Daniela Melchior), ऐली (Ellie) के भूमिका में
- बिली मैगनसैन (Billy Magnussen)
- जेसिका विलियम्स (Jessica Williams)
- डैरेन बार्नेट (Darren Barnet)
- कॉनर मैकग्रेगर (Conor McGregor), नॉक्स (knox) के भूमिका में, यह इस फिल्म के main villain है।
- जेडी पार्डो (J. D. Pardo)
- आर्टुरो कास्त्रो (Arturo Castro)
- जोआकिम डी अल्मेडा (Joaquim de Almeida)
- गबेमिसोला इकुमेलो (Gbemisola Ikumelo)
Road house Crew Members
इस फिल्म को बनाने में सिर्फ Star cast ही नही बल्कि इस फिल्म के Crew members का भी हाथ है जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है:
- इस फिल्म के डायरेक्टर है, डौग लिमन (Doug liman)
- इस फिल्म के कहानी लिखने वाले, एंथोनी बगरोज़ी (Anthony Bagarozzi), चार्ल्स मोंड्री (Charles Mondry) और डेविड ली हेनरी (David Lee Henry)
- इस फिल्म में screenplay किया है, एंथोनी बगरोज़ी (Anthony Bagarozzi) और चार्ल्स मोंड्री (Charles Mondry)
- इस फिल्म के producer है, जोएल सिल्वर (Joel Silver)
Road House Trailer
Road House का पहला official ट्रेलर 25 जनवरी को आया था और कुछ ही दिनों में लाखो लोगो ने इसके ट्रेलर को देखा और लाइक भी किया है। ट्रेलर काफी एक्शन पैक्ड है जिसमे jake Gyllenhaal muscular body में, bars में लड़ते हुए, कई लोगो को मारते हुए दिख रहे है कुछ सड़को पे तो कुछ रिंग्स में। इस ट्रेलर में हमे jake Gyllenhaal sirf मारते हुए नही बल्कि मार खाते हुए भी दिख रहे है और जो इन्हें मार रहा है वो इस फिल्म का Villain है जिसकी भूमिका निभाई Conor ने जो एक professional UFC fighter है और यह इनकी पहली फिल्म है।
Road House Plot/Storyline
Road house फिल्म की कहानी के बारे में इतनी जानकारी नही है पर जैसा कि ट्रेलर में ही दिखाया गया है की हमारा हीरो जिसका नाम Elwood Dalton है वो बहुत पहले एक professional UFC fighter रहा चुका है। और ट्रेलर के शुरुआत में ही Dalton कुछ गुंडों को मरते हुए दिखता है और शायद यह गुंडे knox के आदमी होते है। पर एक दिन Bar में knox तोड़ फोड़ करने लगता Dalton को ढूंढते हुए और फिर दोनो आपस में लड़ने लगते है। ट्रेलर में दिखाया है की road house की owner चाहती है की डाल्टन उसके लिए काम करे क्योंकि आए दिन उसके bars में गुंडे लोग आते रहते है जिसके लिए Dalton पहले reject कर देता है पर शायद वो काम करने लगता है।
ट्रेलर के हिसाब से देखें तो कहानी कुछ इस प्रकार ही लग रही है बाकी अगर आप सच में जनाना चाहते है तो आप इस फिल्म का इंतजार कीजिए।
Road house फिल्म कब और कहा बनी है?
Road house की फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 में ही शुरू हो गई थी। इस फिल्म की शूटिंग लास वेगास, निविदा में हुए है। इस फिल्म के कई scenes को शूट किया गया है UFC फाइटर रिंग्स में जहा अपने हीरो jake gyllenhaal लड़ेंगे।
अगर हमसे और कुछ miss हो गाया हो तो कमेंट कीजिए बाकी आप इस फिल्म को देखेंगे?